इंडिया में जल्द लॉन्च होगा Realme Pad mini, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स, देखें पूरी डिटेल्स

Realme इंडिया में बहुत जल्द अपना बजट Realme Pad mini लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट की माने तो इसकी कीमत 20 हजार रुपए से कम हो सकती है। 

टेक डेस्क. Realme ने पिछले साल Realme Pad के लॉन्च के साथ टैबलेट बाजार में प्रवेश किया था। बजट टैबलेट को भारत में 20,000 रुपए से कम में लॉन्च किया गया था और यह कई कनेक्टिविटी और स्टोरेज ऑप्शन में आया था। Realme का नया एंड्रॉइड टैबलेट पिछले साल लॉन्च किए गए मूल पैड का वाटर-डाउन वर्जन है। रियलमी जल्द ही भारत में पैड मिनी लॉन्च करेगी। MySmartPrice, के टेक एक्सपर्ट सुधांशु के ने  भारत में टैबलेट के लॉन्च के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है। आइए Realme Pad मिनी इंडिया लॉन्च, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर एक नजर डालें। 

Realme Pad Mini: इंडिया लॉन्च

Latest Videos

MySmartPrice ने कंपनी की भारत की वेबसाइट पर टैबलेट की एक लिस्ट देखी है। Realme India की वेबसाइट पर स्पेयर पार्ट्स पेज पैड मिनी के लिए विकल्प दिखाता है। दोनों वेरिएंट, वाईफाई-ओनली और एलटीई विकल्प देश में डेब्यू करेंगे। यह देखते हुए कि पैड मिनी मूल रीयलमे टैबलेट का एक ट्रिम-डाउन वर्जन है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह और भी सस्ती कीमत पर लॉन्च होगा। भारत में Realme Pad की कीमत बेस मॉडल के लिए 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपए से शुरू होती है। टैबलेट 3GB + 32GB और 4GB + 64GB LTE विकल्पों में भी आता है, जिनकी कीमत 15,999 रुपए और 17,999 रुपए है। 

Realme Pad Mini: स्पेसिफिकेशंस

बजट रियलमी टैबलेट 8.7 इंच के एलसीडी के साथ आता है जिसका एचडी रिज़ॉल्यूशन 1340×800 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84.59 फीसदी है। बजट Android टैबलेट Unisoc T616 SoC प्रोसेसर से लैस है और इसमें 4GB तक रैम है। फिलीपींस में कंपनी ने अपने टैबलेट को 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। कयास ये है की इंडियन वेरिएंट भी इसी स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च होगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाने के लिए सपोर्ट है। रियलमी पैड मिनी के पीछे की तरफ सिंगल 8MP कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है। Realme का बजट टैबलेट Android 11-आधारित Realme UI 2.0 ऑन बॉक्स आता है। यह डुअल स्पीकर्स के साथ आता है। टैबलेट 7.6 मिमी मोटा है और इसका वजन लगभग 372 ग्राम है।

ये भी पढ़ें-

Amazon App पर आसान सवालों का जवाब देकर घर बैठें जीतें 20 हज़ार रुपए, जाने यहां सबकुछ

ये हैं 10 हजार रुपए के अंदर आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन, इतनी कम कीमत में मिलेगा बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh