खूबसूरत डिजाइन वाला Realme Pad X इस दिन होगा इंडिया में लॉन्च, देखें शानदार फीचर्स और कीमत

Realme Pad X India लॉन्च को चीन में लॉन्च के ठीक बाद अब इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है। रिपोर्ट की माने तो पैड एक्स जून की पहली छमाही यानी 15 जून के भीतर इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। 

Anand Pandey | Published : Jun 2, 2022 5:56 AM IST

टेक डेस्क. Realme ने कुछ दिन पहले चीन में अपना तीसरा टैबलेट लॉन्च किया था। कंपनी ने पिछले साल Realme Pad के लॉन्च के साथ पिछले साल टैबलेट मार्केट में प्रवेश किया था और Realme Pad Mini को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। अब, ऐसा लग रहा है कि कंपनी भारत में अपना सबसे नया टैबलेट, Realme Pad X लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Realme Pad X India लॉन्च को चीन में लॉन्च के ठीक बाद अब इंडिया में () लॉन्च होने जा रहा है।  91mobiles की एक रिपोर्ट ने टैबलेट के कलर ऑप्शन, रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ टैब  की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है। भारत में, टैब तीन कलर ऑप्शन और दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Realme Pad X India Launch Date:

Latest Videos

रिपोर्ट के अनुसार, पैड एक्स जून की पहली छमाही में भारत में लॉन्च होगा, जो कि 15 जून के भीतर है। भारत में, Realme Pad X तीन कलर ऑप्शन - ग्लेशियर ब्लू, रेसिंग ग्रीन और ग्लोइंग ग्रे में उपलब्ध होगा। रैम और स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो यह - 4GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएंट में इंडिया में लॉन्च होगा। 

Realme Pad X: Specifications

टैबलेट में 11-इंच 2K रेजोल्यूशन और 60Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करता है। डिस्प्ले 5:3 आस्पेक्ट रेशियो, 2000 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन और 450 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। Realme Pad X एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, Pad X में 8,340mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा डिपार्टमेंट में, वीडियो कॉल के लिए 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है।

Realme Pad X: Features

टैबलेट डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप के साथ आता है। टैबलेट की मोटाई सिर्फ 7.1mm है और इसका वजन 499 ग्राम है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो पैड में Realme UI 3.0 पर आधारित Android 12, Hi-Res ऑडियो सपोर्ट, टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं। Realme Pad X चीन में CNY 1299 (~ 15,000 रुपए) से शुरू होता है। रिपोर्ट में भारत में स्टाइलस और कीबोर्ड केस के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-

मात्र 5800 रुपए में खरीदें iPhone 13 जैसे डिजाइन वाला सस्ता फोन, फीचर्स मिलेगा लल्लनटॉप !

 लॉन्च हुआ मिनटों में फुल चार्ज होने वाला iQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन, जितना मर्जी चाहे खेलें गेम नहीं होगा गर्म

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ