इस दिन लॉन्च होगी पानी में भी न ख़राब होने वाली Realme की ये धांसू स्मार्टवॉच, जानिए कीमत समेत सब कुछ

Realme TechLife Watch R100: रियलमी 23 जून को भारत में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च करेगी जो ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आएगी। जानकारी के मुताबिक इसे भारत में 23 जून को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। 

टेक डेस्क. स्मार्टफोन के साथ-साथ लोग अब तेजी से स्मार्ट गैजेट्स की ओर भी रुख कर रहे हैं। लेटेस्ट स्मार्टवॉच में कई एडवांस फीचर दिए जा रहे हैं, जिनमें से एक सबसे आकर्षक ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर है। पहले यह फीचर सिर्फ प्रीमियम घड़ियों में ही देखने को मिलता था। अब कंपनियां इसे वाच की किफायती रेंज में भी पेश कर रही हैं। चीनी टेक ब्रांड Realme भी एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे Realme TechLife Watch R100 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। 

इस दिन होगी लॉन्च 

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक इसे भारत में 23 जून को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो वॉच में 1.32-इंच की TFT Elysse लार्ज कलर डिस्प्ले होगी और यह ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से लैस होगी। (ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच) भी दी जाएगी। साथ ही इस घड़ी को एक बार चार्ज करने पर 7 दिन तक चलने का दावा किया गया है। जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से Realme TechLife Watch R100 की लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने ट्विटर के जरिए शेयर की है। स्मार्टवॉच 23 जून को दोपहर 12:30 बजे पेश की जाएगी। वॉच दो कलर ऑप्शन ब्लैक और क्रीम में आएगी और इसे फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा।

Realme TechLife Watch R100 में मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स 

Realme की स्मार्टवॉच में एल्यूमीनियम मेटल के साथ एक गोल आकार का डायल और एक मैट रियर कवर होगा। वॉच आर100 में 1.32 इंच का टीएफटी एलसीडी बड़ा कलर डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 360 x 360 पिक्सल होगा। Watch R100 के सबसे खास फीचर की बात करें तो यह ब्लूटूथ कॉलिंग से लैस होगा। इसमें 380mAh की बैटरी क्षमता भी होगी और कंपनी सात दिनों तक की बैटरी लाइफ का दावा करती है। 

Realme TechLife Watch S100  के स्पेसिफिकेशन

वहीं, अगर Realme TechLife Watch S100 के फीचर्स की बात करें तो यह ब्लैक और ग्रे कलर में आता है। Realme TechLife Watch S100 में 1.69-इंच (240x280 पिक्सल) कलर डिस्प्ले है जो 530 निट्स पीक ब्राइटनेस देता है। इसमें 24x7 हृदय गति की निगरानी के लिए एक फोटोप्लेथिस्मोग्राफी (पीपीजी) सेंसर है। त्वचा के तापमान और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर (SpO2) की निगरानी के लिए स्मार्टवॉच में सेंसर भी दिए गए हैं। साथ ही, इसमें एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए थ्री-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर शामिल है।

यह भी पढ़ेंः- 

एंड्रॉइड के दाम में बिक रहे ये महंगे iPhone, ऑफर और डिस्कॉउंट जानकर यूजर्स बोले- 'वाह! Apple मौज कर दी...

मिया खलीफा की कारों की हॉट और सेक्सी रेंज देख पकड़ लेंगे सर, इन 5 महंगी कारों का है शौक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh