इंडिया में जल्द लॉन्च होगा Realme Book Prime, देखें कीमत और फीचर्स

Realme Book Prime Intel Xe इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स, 16GB DDR4 रैम और 512GB NVMe स्टोरेज के साथ इंडिया में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 5:02 AM IST

टेक डेस्क. Realme ने हाल ही में चीन में अपना Realme Book Enhanced Edition लॉन्च किया है। तमाम रिपोर्ट से ये जानकारी सामने आई है कि लैपटॉप बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगा। 91mobiles के टिपस्टर मुकुल शर्मा के अनुसार Realme अगले दो महीनों में भारत में अपना नया लैपटॉप लॉन्च करेगा। लैपटॉप को इंडिया में किसी और नाम से लॉन्च किया जा सकता है। शर्मा के अनुसार, Realme देश में अपने Realme Book Prime लैपटॉप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और लैपटॉप संभवतः Intel Core i5 11th-gen प्रोसेसर द्वारा पावर्ड होगा।

ये भी पढ़ें..8 साल बाद Chrome Logo में हुआ बड़ा बदलाव, देखें नई डिजाइन

Realme Book Prime स्पेसिफिकेशन

अगर Realme Book Prime वास्तव में रीबैज्ड Realme Book Enhanced Edition है, तो हम उम्मीद करते हैं कि लैपटॉप नए इंटेल कोर i5-11320H Willow Cove प्रोसेसर के साथ आएगा। ब्रांड ने अपने रियलमी बुक एन्हांस्ड एडिशन पर कूलिंग मैकेनिज्म में भी सुधार किया है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि रियलमी बुक प्राइम को भी इसी तरह के फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। यदि ऐसा होता है, तो यह अपने पहले लैपटॉप की तुलना में 32.7 प्रतिशत तक बेहतर हिट को कंट्रोल के साथ एक बेहतर ड्यूल फैन कूलिंग फीचर्स से लैस होगा।

ये भी पढ़ें..जल्द लॉन्च होगा Realme C35 स्मार्टफोन, धांसू कैमरे के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Realme Book Prime फीचर्स

Realme Book Prime पर चिपसेट को Intel Xe इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स, 16GB DDR4 रैम और 512GB NVMe स्टोरेज के साथ इंडिया में लॉन्च होने की उम्मीद है। लैपटॉप  विंडोज 11 को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ बॉक्स से बाहर आ सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो, Realme Book Prime में 2K रेजोल्यूशन के साथ 14-इंच का डिस्प्ले, 100% sRGB कवरेज, 3:2 आस्पेक्ट रेश्यो और 400 निट्स ब्राइटनेस की सुविधा होगी।  लैपटॉप 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 54WHr की बैटरी के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें..

महंगाई की इस मार में ये Recharge Plan आपके जेब पर नहीं पड़ेंगी भारी, डेली मिलेगा 2GB डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग

मार्च में होने वाले इवेंट में Apple लॉन्च करेगा iPhone SE 3 5G और iPad Air, देखें शानदार डिजाइन

 

 

Share this article
click me!