अगर आप 10 हजार रुपए के अंदर एक अच्छा बजट स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Xiaomi इंडिया में Redmi 10A स्मार्टफोन को 20 अप्रैल को लॉन्च करेगा।
टेक डेस्क. Xiaomi ने कुछ हफ़्ते पहले चीन में एंट्री-लेवल Redmi 10A हैंडसेट लॉन्च किया था। कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। Redmi India ने अपने आगामी एंट्री-लेवल डिवाइस के लॉन्च की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया चैनलों का सहारा लिया। घोषणा के अनुसार, Redmi 10A देश में 20 अप्रैल को लॉन्च होगा।
ये भी पढ़ें-बहुत जल्द आ रहे WhatsApp पर ये धांसू फीचर्स, अब Instagram Reels भी देख पाएंगे यूजर
Redmi 10A Specifications
एंट्री-लेवल Redmi डिवाइस में 6.53-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है जिसमें 400nits ब्राइटनेस, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और वाटरड्रॉप नॉच है। स्मार्टफोन एक क्वाड-कोर मीडियाटेक हेलियो जी 25 प्रोसेसर को स्पोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में उसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो Redmi 9A को पावर देता है। स्मार्टफोन में एक 13MP का रियर कैमरा और एक एलईडी फ्लैश दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें-इंतजार खत्म ! दिल की धड़कने बढ़ने आया Oppo F21 Pro 5G और Oppo F21 Pro स्मार्टफोन, देखें खास फीचर्स
Redmi 10A Features
एंट्री-लेवल Redmi स्मार्टफोन 10A 5,000mAh की बैटरी यूनिट से लैस है। यह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट पर 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में आपको एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिलता है। फोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट भी है। फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और सिल्वर में आता है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह भारतीय बाजार में भी तीनों कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।
ये भी पढ़ें-इंतजार खत्म ! कल इंडिया में लॉन्च होगा OPPO F21 Pro और F21 Pro 5G स्मार्टफोन, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट
Redmi 10A Price in India
Redmi 10A की कीमत 4GB + 64GB वैरिएंट के लिए RMB 649 है। इसलिए, हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 7,999 रुपए के आसपास होगी। हैंडसेट चीनी बाजार में 4GB + 128GB और 6GB + 128GB वैरिएंट में भी बिकता है, जो क्रमशः RMB 799 (लगभग 9,500 रुपए ) और RMB 899 (लगभग 10,720 रुपए) है।