सिर्फ 8,499 रुपए में लॉन्च हुआ Redmi 10A स्मार्टफोन, दो दिन तक चलेगी बैटरी, जाने फीचर्स

Redmi 10A Launch: Redmi 10A स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च () कर दिया गया है। स्मार्टफोन सिंगल चार्ज में 2  दिन तक चलता है। फोन 26 अप्रैल, 2022 से अमेज़न से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। 

टेक डेस्क. Xiaomi India ने आज Redmi लाइनअप के तहत एक नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने Redmi 10A बजट स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। Redmi 10A को मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था और अब डिवाइस ने Redmi 9A के सक्सेजर के रूप में भारत में अपनी जगह बना ली है। Redmi 10A एक मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आता है, एक बड़ी बैटरी, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 2 दिनों तक चलती है और एक सिंगल रियर कैमरा है। आइए फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Redmi 10A: Price in India

Latest Videos

Redmi 10A दो कॉन्फ़िगरेशन में आता है - 3GB + 32GB वैरिएंट की कीमत 8,499 रुपए और 4GB + 164GB वैरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन -ब्लू, सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री 26 अप्रैल, 2022 से अमेज़न पर शुरू होगी।

Redmi 10A: Specifications

किफायती स्मार्टफोन 6.53-इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 400nits ब्राइटनेस, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर से लैस है। हैंडसेट एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर चलता है, जो अप्रैल 2022 में लॉन्च होने वाले फोन के लिए निराशाजनक है। फोन 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

Redmi 10A: Features

फ़ोन एलईडी फ्लैश के साथ 13MP सेंसर के साथ पीछे की तरफ सिर्फ एक कैमरा के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन 5MP कैमरा के साथ आता है। फोन में  5,000mAh की बैटरी दी गई है जिसे एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक चलने की रेटिंग दी गई है। फ़ोन टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है और 10W चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट, 9 मिमी मोटाई, 194-ग्राम वजन और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स शामिल हैं।

खबरें और भी हैं-

जाने कैसे काम करेगा iPhone 14 का सेटेलाइट फीचर, बिना नेटवर्क इमरजेंसी में कर पाएंगे कॉल और मैसेज

इन ऐप्स से घर बैठे मंगाए किराये पर बजट AC, गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, देने होंगे महीने के चार्ज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस