Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा 11 हज़ार रुपए का बंपर डिस्कॉउंट, जाने ऑफर और डिस्कॉउंट

कंपनी ने Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। Redmi Note 10T 5G की कीमत में 2000 रुपए की कटौती की गई है।

Anand Pandey | Published : Jun 17, 2022 11:02 AM IST

टेक डेस्क. Xiaomi ने भारत में अपना किफायती स्मार्टफोन Redmi Note 10T 5G 2021 में लॉन्च किया था। इस Redmi स्मार्टफोन में फोन मीडियाटेक प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स से लैस है। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। Redmi Note 10T 5G की कीमत में 2000 रुपए की कटौती की गई है। बता दें कि Redmi Note 10T 5G के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपए में जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपए में लॉन्च किया गया था।

मिल रहा बंपर डिस्कॉउंट

Latest Videos

कीमत में कटौती के बाद ग्राहक 4 जीबी रैम वेरिएंट को 11,999 रुपए और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 13,999 रुपए में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को मैटेलिक ब्लू, मिंट ग्रीन, क्रोनियम व्हाइट और ग्रेफल ब्लैक कलर ऑप्शन में लेने का मौका है। बता दें कि नई कीमतों को Xiaomi की वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया गया है। आपको आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर mi.com से Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन पर 1,250 रुपए तक की तत्काल छूट मिलेगी। इसके अलावा कंपनी 10,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।

Redmi Note 10T 5G स्पेसिफिकेशंस

Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में 6.5 इंच का फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन एंड्रॉइड 11 आधारित MIUI के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम के विकल्प हैं। स्टोरेज की बात करें तो ग्राहकों को 64 जीबी और 128 जीबी का विकल्प दिया गया है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए Redmi के फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

Redmi Note 10T 5G फीचर्स 

Redmi Note 10T 5G फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। रेडमी नोट 10टी 5जी, 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, इंफ्रारेड ब्लास्टर, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक में कनेक्टिविटी के लिए दिया गया है। हैंडसेट में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है। सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 161.81×75.34×8.92 मिलीमीटर और वज़न 190 ग्राम है।

यह भी पढ़ेंः- 

एंड्रॉइड के दाम में बिक रहे ये महंगे iPhone, ऑफर और डिस्कॉउंट जानकर यूजर्स बोले- 'वाह! Apple मौज कर दी...

मिया खलीफा की कारों की हॉट और सेक्सी रेंज देख पकड़ लेंगे सर, इन 5 महंगी कारों का है शौक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts