
टेक डेस्क। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 329 रुपए वाला अपना प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है। इसमें कस्टमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ और भी दूसरी सुविधाएं दी जा रही हैं। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी 6GB डेटा के साथ और भी कई दूसरी सुविधाएं दे रही हैं। कंपनी अपने पॉपुलर प्लान में 4G डेटा वाउचर, डिज्नी+हॉटस्टार स्पेशल प्लान, आईएसडी (ISD), इन फ्लाइट-पैक्स और टॉप-अप ऑफर कर रही है।
वैलिडिटी और दूसरे फीचर्स
जियो के इस 329 रुपए वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इस पैक में कुल 6GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इस हाई-स्पीड डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
अनलिमिटेड कॉलिंग
जियो के इस प्रीपेड प्लान में जियो और दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में कस्टमर्स 1000 एसएमएस मुफ्त में भेज सकते हैं। इसके अलावा, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी कंपनी फ्री ऑफर करती है।
जियो के दूसरे प्लान
रिलायंस जियो के 1,299 रुपए और 129 रुपए वाले दो और प्लान मौजूद हैं। 1,299 रुपए वाले प्लान में 24GB और 129 रुपए वाले प्लान में 2GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
349 रुपए वाला प्लान
जियो के पॉपुलर प्लान कैटेगरी में 349 रुपए वाला भी एक प्लान है। 349 रुपए वाले प्लान में रोज 3GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, इस पैक में भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। जियो के ये प्लान यूजर्स के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं। कंपनी और भी कुछ ऐसे ही प्लान लाने की तैयारी में है।