रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि निजी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक जियो प्लेटफार्म में 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके बदले में वो 5, 655.75 करोड़ रुपये अदा करेगी।
टेक डेस्क। रिलायंस ग्रुप खुद को मार्केट में मजबूत बनाने के लिए बड़ी कंपनियों के साथ डील कर रही है। हाला ही में रिलायंस जियो ने फेसबुक के साथ 43 हजार 574 करोड़ रुपये की डील की थी। इस डील के जरिए फेसबुक ने जियो में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। अब कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि निजी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने भी जियो प्लेटफार्म में 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदा है। सिल्वर लेक के निवेश से जियो प्लेटफॉर्म में 4.90 लाख करोड़ की वैल्यू ऐड हो जाएगी।
रिलायंस ने जारी किया बयान
डील के बाद रिलायंस की तरफ से बयान जारी किया गया। बताया गया कि निवेश से जियो को कितना फायदा पहुंचा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा ये निवेश जियो प्लेटफॉर्म्स पर 4.90 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्य पर हुआ है और इसकी 5.15 लाख करोड़ रुपये की इंटरप्राइजेज वैल्यू है। ये सौदा फेसबुक के मुकाबले 12.5 प्रतिशत प्रीमियम पर है।
सिल्वर लेक ने जताई खुशी
रिलायंस के साथ सौदे पर सिल्वर लेक के सह-सीईओ और मैनेजिंग पार्टनर एगॉन डरबन ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, रिलायंस जियो दुनिया के बेहतरीन कंपनियों में से एक है। इसकी मैनेजमेंट टीम बेहतरीन है और इसे बेस्ट लीडर द्वारा चलाया जाता है। उन्होंने कंपनी की तारीफ में कहा कि इन्होने छोटे कारोबारियों और ग्राहकों को कम लागत पर डिजिटल सेवाएं मुहैया करवाई है। डील के साथ कई संभावनाएं खुल गई हैं।
बता दें कि 2016 में लॉन्चिंग के बाद से रिलायंस उन भारतीय कंपनियों में गिनी जाने लगी है, जो अमेरिकी तकनीक समूहों को टक्कर देने में सक्षम है।