रिलायंस जियो ने लॉन्च किया नया प्लान, मगर 1.5 GB के इस रिचार्ज पर घटा दी वैलिडिटी

1.5 जीबी के नए लॉन्ग टर्म प्लान के साथ 1.5 जीबी डाटा ब्रैकेट में जियो के और दूसरे सस्ते प्लान के बारे में जानते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2020 10:18 AM IST / Updated: Feb 21 2020, 03:54 PM IST

मुंबई। Reliance Jio ने न्यू ईयर 2020 के अपने लॉन्ग टर्म ऑफर को हटा दिया है। जियो ने नए साल पर 2199 रुपये का वार्षिक प्लान लॉन्च किया था। अब जियो ने 2020 रुपये (एक्चुअल 2199 रुपये कीमत) प्लान की जगह 2121 रुपये का लॉन्ग टर्म प्लान लॉन्च किया है। 

इस प्लान में पहले की तरह ही फायदे हैं हालांकि लॉन्ग टर्म प्लान की वैधता 29 दिन कम कर दी गई है। 1.5 जीबी के पुराने प्लान में पहले वैधता 365 दिन थी। फिलहाल जियो की प्रतिद्वंद्वी एयरटेल 2,398 रुपये में और वोडाफोन आइडिया 2,399 में सभी सर्किल में वार्षिक प्लान दे रहे हैं। 

आइए 1.5 जीबी के नए लॉन्ग टर्म प्लान के साथ 1.5 जीबी डाटा ब्रैकेट में जियो के और दूसरे सस्ते प्लान के बारे में जानते हैं। 

1 GB के नए डाटा पैक में क्या-क्या ?

नए पैक की कीमत  2121 रुपये
पैक की वैधता336 दिन
जीबी में कुल डाटा504 
डाटा हाई स्पीड1.5 GB प्रति दिन 
कॉलजियो टू जियो अंलिमिटेड, अन्य के लिए 12000 मिनट 
SMSअनलिमिटेड (100/प्रति दिन) 
जियो एप्स  कॉम्प्लीमेंटरी सब्सक्रिप्शन

1.5 GB डेटा पैक में तीन और रिचार्ज ऑप्शन उपलब्ध हैं। इन प्लांस की कीमत 555 रुपये, 399 रुपये और 199 रुपये है। 

1.5 GB प्लांस की डिटेल नीचे हैं :- 

555 रुपये का प्लान 

पैक की वैधता84 दिन 
जीबी में कुल डाटा126
डाटा हाई स्पीड1.5 GB प्रति दिन
कॉलजियो टू जियो अंलिमिटेड, अन्य के लिए 3000 मिनट
SMSअनलिमिटेड (100/प्रति दिन)
जियो एप्स  कॉम्प्लीमेंटरी सब्सक्रिप्शन

399 रुपये का प्लान

पैक की वैधता56  दिन 
जीबी में कुल डाटा 84
डाटा हाई स्पीड1.5 GB प्रति दिन 
कॉलजियो टू जियो अंलिमिटेड, अन्य के लिए 2000 मिनट
SMSअनलिमिटेड (100/प्रति दिन)
जियो एप्स  कॉम्प्लीमेंटरी सब्सक्रिप्शन

199 रुपये का प्लान 

पैक की वैधता28  दिन 
जीबी में कुल डाटा42
डाटा हाई स्पीड1.5 GB प्रति दिन
कॉलजियो टू जियो अंलिमिटेड, अन्य के लिए 1000 मिनट
SMSअनलिमिटेड (100/प्रति दिन)
जियो एप्स  कॉम्प्लीमेंटरी सब्सक्रिप्शन

 

Share this article
click me!