
टेक डेस्क: देश की सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क कंपनी जियो (JIO) अपने ग्राहकों के लिए आए दिन कोई न कोई ऑफर लेकर आती है। जियो के प्लान्स अन्य नेटवर्क कंपनी से सस्ते और फायदेमंद होते हैं। लेकिन इस बार इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए जियो एक ऐसा प्लान लेकर आया है, जो सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी से कहीं ज्यादा सस्ता है। जी हां, Reliance Jio ने हाल ही में अपने JioPhone यूजर्स के लिए कई नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए है। ये प्लान्स सिर्फ 72 रुपये, 102 रुपये और 152 रुपये वाले है। इतना ही नहीं इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही डेटा भी मिल रहा है, तो चलिए आपको बताते हैं, इन प्लान्स के बारे में....
जियो का 75 रुपये वाला प्लान
सबसे पहले आपको बताते हैं जियो के 75 रुपये वाले प्लान के बारे में, जिसमें ग्राहकों को रोज 0.1GB डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ दिया जाता है। इस प्लान में ग्राहकों को टोटल 3GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल्स और 50SMS भी दिए जाते है। इस जियोफोन प्लान में ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioNews जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
जियो का 125 रुपये वाला प्लान
इसके बाद आता है, जियो का 125 रुपये वाला प्लान, जिसमें ग्राहकों को रोज 0.5GB डेटा दिया जाता है। ये प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस दौरान यूजर्स को टोटल 14GB डेटा दिया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स और 300SMS भी इस प्लान में शामिल है। इसमें जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को दिया जाता है।
जियो का 155 रुपये वाला प्लान
वहीं, जियो के 155 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 1GB डेटा दिया जाता है। इसकी वैध्यता भी 28 दिन की है। साथ ही ग्राहकों को रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स भी इस प्लान में दिया जाता है। जियो के इन सभी प्लान्स के साथ JioTV, JioCinema और JioNews जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।