ये हैं Reliance Jio के 5 सस्ते प्लान, रोज मिलेगा 3GB डेटा और दूसरे भी फायदे

Published : Aug 24, 2020, 04:15 PM IST
ये हैं Reliance Jio के 5 सस्ते प्लान, रोज मिलेगा 3GB डेटा और दूसरे भी फायदे

सार

रिलायंस जियो ने 5 सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान शुरू किए हैं। इनमें रोज 3GB डेटा से लेकर दूसरे फायदे भी मिल रहे हैं। 

टेक डेस्क। कोरोना महामारी की वजह से अभी भी ज्यादातर लोग घर से ही अपने ऑफिस का काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत होती है। ऐसे भी लोग सस्ते और ज्यादा फैसिलिटी वाले प्लान पसंद करते हैं। रिलायंस जियो ने 5 सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान शुरू किए हैं। इनमें रोज 3GB डेटा से लेकर दूसरे फायदे भी मिल रहे हैं। जानते हैं इनके बारे में विस्तार से। 

149 रुपए वाला प्लान
रिलायंस जियो के इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 24 दिन की है। इसमें रोज 1GB का डेटा मिलता है। इस प्लान में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉल और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 मिनट का समय मिलेगा। इसके साथ रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। एंटरटेनमेंट के लिए इसमें जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

199 रुपए का प्लान
जियो के 199 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान में रोज 1.5GB का डेटा मिलता है। इसके साथ जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉल के साथ दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट का फ्री टाइम मिलता है। इसके अलावा 100 एसएमएस रोज की सुविधा भी मिल रही है। इसमें जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

249 रुपए का प्लान
जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान में रोज 2GB डेटा मिल रहा है। इसके साथ जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉल और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट मिल रहे हैं। इस प्लान में 100 एसएमएस रोज का फायदा भी मिल रहा है। प्लान के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

349 रुपए का प्लान
जियो के इस प्लान में रोज 3GB डेटा मिल रहा है। इसकी भी वैलिडिटी 28 दिन की है। इसके साथ जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉल और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट मिल रहे हैं। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस करने की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

399 रुपए का प्लान
जियो के 399 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की  है। इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा मिल रहा है। इसके साथ जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉल और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 2000 मिनट मिल रहे हैं। इस प्लान में रोज 100 एसएमएस के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 

PREV

Recommended Stories

ChatGPT या Grok के साथ कभी भूलकर भी ना शेयर न करें ये 10 सीक्रेट बातें
काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम