Reliance Jio ने लाया नया ऑफर, कस्टमर्स को होगा खास फायदा

Reliance Jio ने 222 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है। अब इसकी कीमत 222 से बढ़ा कर 255 रुपए कर दी गई है।

टेक डेस्क। फेस्टिव सीजन में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने कस्टमर्स के के लिए एक नया प्लान लाने की घोषणा की है। रिलायंस जियो ने पिछले हफ्ते अपने 222 रुपए वाले डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी एड-ऑन रिचार्ज पैक की कीमत को रिवाइज कर दिया था। एक बार फिर इस पैक में बदलाव किया गया है। रिलायंस जियो ने 30 दिन के भीतर यह दूसरा बदलाव किया है। जियो का यह पैक अब नॉन-एनुअल पैक कस्टमर्स के लिए एवेलेबल है।

कब हुआ था लॉन्च
रिलायंस जियो ने जून में 222 रुपए वाला डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी एड-ऑन पैक लॉन्च किया था। उस समय यह पैक सिर्फ उन कस्टमर्स के लिए एवेलेबल था, जिनके पास 2,399 रुपए, 2121 रुपए और 1,699 रुपए वाला रिचार्ज पैक पहले से मौजूद था। इसके अलावा, रिलायंस जियो के दूसरे प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे कस्टमर्स के लिए 222 रुपए वाला डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी एड-ऑन ऑफर नहीं दिया जा रहा था।

Latest Videos

कीमत में हुआ बदलाव
अब जियो ने इस प्लान की कीमत को बदलकर 255 रुपए कर दिया है। इसके अलावा, यह प्लान अब ज्यादा यूजर्स के लिए एवेलेबल है। रिलायंस जियो की रेग्युलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक, यह प्रीपेड प्लान 4 और रिचार्ज प्लान का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अब 399 रुपए, 249 रुपए, 199 रुपए और 149 रुपए वाले रिचार्ज पैक का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स भी इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये प्लान भी हुए थे रिवाइज
रिलायंस जियो ने पिछले महीने ही अपने प्रीपेड प्लान रिवाइज किए थे। इसके बाद प्राइम रिचार्ज 2,399 रुपए, 2,121 रुपए, 1,699 रुपए, 999 रुपए, 599 रुपए और 555 रुपए का इस्तेमाल कर रहे मौजूदा कस्टमर्स को एड-ऑन पैक ऑफर किए थे। इन जियो कस्टमर्स के अलावा 599 रुपए और 999 रुपए STV के लिए सब्सक्राइब करने वाले कस्टमर्स भी इन एड-ऑन पैक को ले सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल