Reliance Jio के 999 रुपए वाले पैक में मिल रहा है 252GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और साथ में फ्री ऑफर्स

Published : Jan 03, 2021, 03:38 PM IST
Reliance Jio के 999 रुपए वाले पैक में मिल रहा है 252GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और साथ में फ्री ऑफर्स

सार

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 999 रुपए वाले रिचार्च पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ 252GB तक डेटा मिल रहा है। इसके साथ ही जियो ऐप्स (Jio Apps) का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

टेक डेस्क। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 999 रुपए वाले रिचार्च पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ 252GB तक डेटा मिल रहा है। इसके साथ ही जियो ऐप्स (Jio Apps) का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जियो के से कई रिचार्ज प्लान हैं, जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं और जिनमें रोज 3GB डेटा दिया जाता है। जानें इसके 999 रुपए वाले और दूसरे प्लान के बारे में।

999 रुपए वाला रिचार्ज पैक
जियो के 999 रुपए वाले रिचार्ज पैक में रोज 3GB डेटा मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 84 दिन की है। इस तरह, कुल 252GB डेटा का इस्तेमाल कस्टमर कर सकते हैं। रोज मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps रह जाती है। इस पैक में वॉइस कॉलिंग अनलिमिटेड है। इसके अलावा, रोज 100 एसएमएस भी फ्री भेजने की सुविधा मिलती है। इस पैक में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त ऑफर किया जाता है।

555 रुपये वाला रिचार्ज पैक
जियो के 555 रुपये वाले  रिचार्ज पैक की वैलिडिटी भी 84 दिन की है। इस पैक में 1.5GB डेटा रोज मिलता है। ग्राहक कुल 126GB डेटा का फायदा ले सकते हैं। रोज मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 एसएमएस रोज मुफ्त भेजने की सुविधा और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त ऑफर किया जाता है। 

बढ़ रहा है कॉम्पिटीशन
बता दें कि रिचार्ज प्लान में टेलिकम्युनिकेशन कंपनियों के बीच कॉम्पिटीशन बढ़ता जा रहा है। इधर, प्लान भी पहले की तुलना में महंगे होते जा रहे हैं। एयरटेल (Airtel) जियो के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरा है। इसके भी कई प्लान आ रहे हैं, जो जियो को टक्कर देने वाले हैं। आने वाले दिनों में इन दोनों कंपनियों के बीच कॉम्पिटीशन और भी बढ़ सकता है। 

PREV

Recommended Stories

Jio ने लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता हैप्पी न्यू ईयर प्लान! जानें पैसा और फायदा...
New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?