रिलाइंस जियो के नए प्लान हुए लागू, जानिए किस कंपनी का कौन सा प्लान है बेस्ट

प्रीपेड यूजर्स के बीच 28 दिन और 84 दिन के प्लान ज्यादा पॉपुलर होते हैं। सभी कंपनियों के प्लान मंहगे होने के बाद भी  जियो के प्लान बाकी कंपनियों की तुलना में सस्ते हैं। 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ जियो का प्लान सबसे सस्ता है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2019 9:49 AM IST


नई दिल्ली. टेलीकॉम कंपनियों के प्लान मंहगे होने के बाद जियो ने अपने नए प्लान आज से लागू कर दिए हैं। रिलाइंस जियो सहित एयरटेल और आइडिया जैसे कंपनियों ने भी अब अपने प्लान मंहगे कर दिए हैं। नई दरों के अनुसार अब या तो उसी प्लान के लिए आपको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे या फिर अब उन पर मिलने वाली सुविधाएं कम कर दी गई हैं। 

प्रीपेड यूजर्स के बीच 28 दिन और 84 दिन के प्लान ज्यादा पॉपुलर होते हैं। सभी कंपनियों के प्लान मंहगे होने के बाद भी  जियो के प्लान बाकी कंपनियों की तुलना में सस्ते हैं। 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ जियो का प्लान सबसे सस्ता है। 

Latest Videos

84 दिन के लिए जियो के प्रीपेड प्लान  
84 दिन की वैलिडिटी के साथ जियो रोजाना 1.5 GB और 2 GB डेटा के साथ दो प्लान उपलब्ध कराता है। 1.5 GB वाले प्लान में जियो से जियो नंबरों पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 3,000 FUP मिनट और रोज 100 SMS करने की सुविधा मिलेगी। इस प्लान के लिए आपको 555 रुपये खत्म करने पड़ेंगे। वहीं दूसरे प्लान में जियो रोज 2 GB डेटा, जियो नंबरों पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3,000 FUP मिनट और 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान के लिए आपको 599 रुपये देने होंगे। 

84 दिन के लिए वोडाफोन के प्रीपेड प्लान 
वोडाफोन 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 599 और 699 रुपये के दो प्लान देता है। दोनों प्लान में वोडाफोन और आइडिया नंबरों पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3,000 FUP मिनट और रोज 100 SMS का फायदा मिलेगा। 599 रुपये वाले प्लान में वोडाफोन रोज 1.5 GB डेटा दे रहा है, जबकि 699 वाले प्लान में रोज 2 GB डेटा मिलेगा। 

84 दिन के लिए एयरटेल के प्रीपेड प्लान 
84 दिनों के लिए एयरटेल 598 और 698 रुपये के दो प्लान देता है। दोनों प्लान लगभग एक जैसे हैं। दोनों प्लान में आपको एयरटेल नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग 3,000 FUP मिनट और रोज 100 SMS की  सुविधा मिलती है। इसके साथ ही आपको एयरटेल एक्सट्रीम समेत बाकी कई फायदे भी मिलते हैं। 598 रुपय वाले प्लान में एयरटेल रोज 1.5 GB डेटा दे रहा है, जबकि रोज 2 GB डेटा पाने के लिए आपको 698 रुपय खर्च करने पड़ेंगे।   

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story