Xiaomi का पकड़ाया अबतक सबसे बड़ा झूठ, फर्जी विज्ञापन के चक्कर में लगा भारी जुर्माना

Published : Dec 25, 2021, 03:54 PM ISTUpdated : Dec 25, 2021, 05:33 PM IST
Xiaomi का पकड़ाया अबतक सबसे बड़ा झूठ, फर्जी  विज्ञापन के चक्कर में लगा भारी जुर्माना

सार

फर्जी स्मार्टफोन की ऐड के कारण चीन में Xiaomi पर करीब 23 लाख रुपए जुर्माना लगा है ।

टेक डेस्क. Xiaomi कभी अपने उत्पादों के विज्ञापन के लिए नहीं जानी जाती थी। इसके फोन का इस्तेमाल ग्राहकों के वर्ड ऑफ माउथ के जरिए बेचने के लिए किया जाता था। वर्षों बाद कंपनी अब वह स्टार्टअप नहीं रही जो कभी हुआ करती थी। अब यह अपने डिवाइस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बाजार में उतारता है। इन विज्ञापनों में से एक का परिणाम अब फर्म के लिए दंड के रूप में सामने आया है। Xiaomi का मतलब उस समय के सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G स्मार्टफोन का झूठा प्रचार करना था।

क्यों लगा इतना जुर्माना 

ITHome की एक रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi पर अपने देश में झूठे विज्ञापन के लिए 23 लाख ($3,141) का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना चीनी सरकार के बाजार पर्यवेक्षण विभाग द्वारा "चीन के जनवादी गणराज्य के विज्ञापन कानून" का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है। पिछले साल कंपनी ने Tmall पर Redmi K30 5G के बैनर विज्ञापन में गलती की थी। प्रचार फोटो में 'सैमसंग AMOLED डिस्प्ले' की सुविधा के लिए स्मार्टफोन का उल्लेख किया गया है। जबकि वास्तव में हैंडसेट एक एलसीडी पैनल को स्पोर्ट करता है। ऐसा लगता है कि बैनर विज्ञापन के प्रभारी व्यक्ति ने अंतिम तस्वीर की दोबारा जांच नहीं की। जिसने भी यह गलती की है वह Redmi K30 Pro 5G के स्पेसीफिकेशन के साथ भ्रमित हो सकता है, जिसमें वास्तव में सैमसंग डिस्प्ले द्वारा लॉन्च किया गया AMOLED पैनल है।

ये भी पढ़ें- 

Oppo के बाद अब Honor जल्द लॉन्च करेगा अपना पहला Foldable स्मार्टफोन, यहां देखें पूरी डिटेल

Jio लाया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, महज 1 रुपए में मिलेगा इतना डेटा, 1 महीने की होगी वैलिडिटी

गर्दा उड़ाने आ रहा Xiaomi का मिनटों में फुल चार्ज होने वाला 5G स्मार्टफोन, जानिए सबकुछ

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स