40 फीसदी कर्मचारी नहीं चेक करते अपना ईमेल अकांउट: रिपोर्ट

हाइवर ने रिपोर्ट को तैयार करने के लिए विभिन्न कंपनियों के करीब एक हजार ईमेल खातों से आंकड़े जुटाए। उसने कहा कि 47 लाख ईमेल की छानबीन करने के बाद रिपोर्ट तैयार की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2019 2:00 PM IST

बेंगलुरू: कर्मचारियों को जो ई-मेल भेजे जाते हैं, वे उनमें से 40 प्रतिशत को खोलकर देखते भी नहीं हैं। एक हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। हाइवर ने अपनी पहली सालाना ‘स्टेट ऑफ ईमेल’ रिपोर्ट में कहा कि कर्मचारियों को औसतन रोजाना करीब 180 ईमेल मिलते हैं। इनमें से 40 प्रतिशत ई-मेल को लोग खोलते भी नहीं है। कर्मचारी जो ईमेल खोलते भी हैं, उनमें से सिर्फ 16 प्रतिशत का उत्तर देते हैं।

विभिन्न कंपनियों से जुटाए डाटा

हाइवर ने रिपोर्ट को तैयार करने के लिए विभिन्न कंपनियों के करीब एक हजार ईमेल खातों से आंकड़े जुटाए। उसने कहा कि 47 लाख ईमेल की छानबीन करने के बाद रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, लोगों को मिलने वाले ईमेल में 51 प्रतिशत सामूहिक ईमेल होते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ई मेल भेजने के व्यापक रूप से दुरुपयोग के चलते मेलबॉक्स में जमा होते रहते हैं। ई-मेल का बोझ बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह समूह में भेजे जाने वाले मेल होते हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!