Samsung ने की अपने इस बजट स्मार्टफोन में 1 हजार रुपए की कटौती, देखें फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy A12 को भारत में कीमत में कटौती मिली है। इसका बेस वेरिएंट अब देश में 12,999 रुपए से शुरू हो गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2022 5:48 AM IST

टेक डेस्क. Samsung जल्द ही भारत में अपना Samsung Galaxy A13 5G लॉन्च करने जा रही है। सैमसंग गैलेक्सी A13 5G और सैमसंग गैलेक्सी A33 5G को फरवरी 2022 तक भारत में लॉन्च किया जाना है। गैलेक्सी A13 5G के लिए जगह बनाने के लिए, इसके पहला सैमसंग गैलेक्सी A12 को भारत में कीमतों में कटौती मिली है। डिवाइस, जो पहले देश में 13,999 रुपए में शुरू हुआ था, अब 12,999 रुपए में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम वैरिएंट और 6GB रैम वैरिएंट में उपलब्ध है और भारत में दोनों वैरिएंट की कीमतों में गिरावट आई है। आइए एक नजर डालते हैं सैमसंग गैलेक्सी ए12 की कम कीमत पर।

Samsung Galaxy A12 की कीमत भारत में घटी

सूत्रों की माने तो सैमसंग गैलेक्सी ए12 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत पहले 13,999 रुपए थी, अब इसकी कीमत में 1,000 रुपये की गिरावट देखी गई है और अब इसकी कीमत 12,999 रुपए है।  डिवाइस के 6GB रैम और 128GB वैरिएंट की कीमत में भी 1,000 रुपए की कटौती की गई है और अब इसकी कीमत 15,499 रुपए है।

Samsung Galaxy A12 स्पेसिफिकेशंस

डिवाइस के डिस्प्ले से शुरू करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए12 में 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-वी पीएलएस टीएफटी डिस्प्ले है, जिसके ऊपर वाटरड्रॉप नॉच है। डिवाइस एक ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है। जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज  के साथ जोड़ा जाता है। फोटोग्राफी के मामले में, सैमसंग गैलेक्सी ए12 एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है जिसमें - 48MP + 5MP + 2MP + 2MP और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल है। डिवाइस में 5,000Ah की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें- 

Boat इंडिया में जल्द ला रहा धांसू Eardopes, 5 मिनट की चार्ज में सुन पाएंगे 1 घंटे तक म्यूजिक

WhatsApp पर भेजना चाहते हैं किसी को High Quality फोटो तो बस अपनाये ये धांसू तरीका

Asus लॉन्च करने जा रहा दो डिस्प्ले वाला धांसू स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और कीमत

Share this article
click me!