Samsung जल्द लॉन्च करेगा बेहद ही सस्ता Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार से भी कम

Published : Mar 03, 2022, 02:29 PM IST
Samsung जल्द लॉन्च करेगा बेहद ही सस्ता Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार से भी कम

सार

Samsung Galaxy A13 कंपनी की ओर से पेश किया जाने वाला एक बजट स्मार्टफोन होगा। इसके जल्द ही भारत और अन्य बाजारों में लॉन्च होने की उम्मीद है। 

टेक डेस्क. Samsung ने हाल ही में Galaxy A03 को भारत में 2022 के अपने पहले ए-सीरीज़ स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया। कंपनी आने वाले दिनों में भारत और अन्य बाजारों में और अधिक ए-सीरीज डिवाइस लॉन्च कर सकती है। ए-सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले सैमसंग के आगामी स्मार्टफोन्स की सूची में गैलेक्सी ए13 4जी और गैलेक्सी ए33 5जी शामिल हैं। दोनों डिवाइसेज की डिटेल काफी समय से वेब पर सामने आ रही है। एक नई रिपोर्ट में अब सैमसंग गैलेक्सी ए13 4जी और गैलेक्सी ए33 5जी डिजाइन के रेंडर सामने आए हैं।

Samsung Galaxy A13 4G डिज़ाइन रेंडर

Samsung Galaxy A13 कंपनी की ओर से पेश किया जाने वाला एक बजट स्मार्टफोन होगा। इसके जल्द ही भारत और अन्य बाजारों में लॉन्च होने की उम्मीद है। WinFuture की रिपोर्ट से पता चलता है कि फोन में 6.6 इंच लंबा एलसीडी पैनल है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। फ्रंट कैमरे के लिए टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच है। इस नॉच में 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर होगा। स्क्रीन को 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने के लिए भी कहा गया है।

ये भी पढ़ें-Oppo ने चोरी छिपे लॉन्च किया बेहद स्टाइलिश Oppo Reno 7 Z 5G स्मार्टफोन, देखें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy A13 फीचर्स

फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड-कैमरा सेटअप है। इसमें 48MP का मुख्य कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और डेप्थ और मैक्रो के लिए 2MP के दो सेंसर होंगे। फोन बेस मॉडल के लिए 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Exynos 850 चिपसेट के साथ आएगा। मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाने का विकल्प मिलेगा। फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी होगी। इसकी कीमत 200 यूरो (करीब 16,800 रुपए) के आसपास रहने की उम्मीद है। फोन ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में आएगा।

ये भी पढ़ें-Vivo ला रहा Vivo X Fold Smartphone, डिजाइन देख फैंस के उड़े होश

Galaxy A33 5G डिज़ाइन रेंडर

सैमसंग गैलेक्सी A33 5जी में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ होगा। फ्रंट कैमरे के लिए स्क्रीन के टॉप पर वाटर-ड्रॉप नॉच है। 90Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट है। फोन में Exynos 1200 SoC है। यह कम से कम 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। डिवाइस पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर होने की संभावना है। डिवाइस में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स