Samsung के इस स्टाइलिश स्मार्टफोन की आज से शुरू हुई प्री-बुकिंग, मिल रहे कई शानदार ऑफर्स

Samsung Galaxy A73 5G में 6.7 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है। इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है।

Anand Pandey | Published : Apr 4, 2022 8:46 AM IST

टेक डेस्क. Samsung ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A73 5G की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। अपकमिंग स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग पर भी कई शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। गैलेक्सी A73 5G को भारत में 8 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी A73 5G प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला सुपर AMOLED+ डिस्प्ले, 108MP OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) कैमरा और IP67 रेटिंग शामिल है। Samsung गैलेक्सी ए73 5जी के लिए एक स्पेशल इवेंट आयोजित करेगा। आप शुक्रवार 8 अप्रैल को शाम 6 बजे Samsung.com पर लाइव इवेंट में शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Apple ने उड़ाई फैंस की नींद ! iPhone 14 में नहीं मिलेगा ये खास फीचर, पढ़ें पूरी खबर

Latest Videos

 Samsung Galaxy A73 5G की कीमत और ऑफर्स 

गैलेक्सी ए73 5जी की कीमत 8GB+128GB वैरिएंट की 41,999 रूपए और 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत  44,999 रूपए है। गैलेक्सी ए73 5जी को प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को 6990 रूपए का गैलेक्सी बड्स लाइव सिर्फ 499 रूपए में मिलेगा। एक इंट्रोडक्ट्री ऑफर पेशकश के रूप में, ग्राहक सैमसंग फाइनेंस+, आईसीआईसीआई बैंक कार्ड या एसबीआई क्रेडिट के माध्यम से 3000 रूपए तक का तत्काल कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। यह तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जिसमें मिंट, ग्रे और सफेद शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-कसम से ! Instagram के ये नए फीचर आप जानते भी नहीं होंगे, कई लोग कर रहे धुआंधार इस्तेमाल

Samsung Galaxy A73 5G की स्पेसिफिकेशन्स 

स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है। इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फोन Android 12 पर काम करता है। सैमसंग गैलेक्सी A73 5G एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है, जो 8GB रैम के साथ है। यह 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-iPhone 12 और iPhone 13 के ऑफर्स ने उड़ाए सबके होश ! कीमतों में हुई है भारी कटौती

Samsung Galaxy A73 5G का कैमरा और फीचर्स 

जहां तक कैमरा फीचर्स की बात है, सैमसंग गैलेक्सी ए73 5जी में 108-मेगापिक्सल का कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर के लिए Samsung Galaxy A73 5G में 5000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए डिजाइन किया गया है।। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts