लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गया Samsung का धांसू स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और कीमत

Galaxy A73 5G के दो वेरिएंट ने ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन को मंजूरी दे दी है। हैंडसेट ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा नई लिस्टिंग कोई और स्पेसिफिकेशन के संदर्भ में कुछ भी पुष्टि नहीं करती है।

Anand Pandey | Published : Mar 8, 2022 7:01 AM IST

टेक डेस्क. Samsung का आगामी अपर मिड-रेंज हैंडसेट  Samsung Galaxy A73 5G ने दिसंबर में वेब पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की। गैलेक्सी A73 को 108MP रियर कैमरा सेटअप वाला पहला A-सीरीज़ डिवाइस कहा जाता है। हैंडसेट को कल ही गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस पर स्पॉट किया गया था। अब ब्लूटूथ SIG डेटाबेस पर मॉडल नंबर SM-A736B_DS के साथ आने वाले Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन को देखा है। ब्लूटूथ SIG प्रमाणन पर इसकी मौजूदगी एक लॉन्च की ओर इशारा करती है। आइए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पर करीब से नज़र डालें।

ये भी पढ़ें-इंतजार खत्म! Motorola ने लॉन्च किया बेहद स्टाइलिश Moto G22 स्मार्टफोन, देखें कीमत और फीचर्स

Latest Videos

Samsung Galaxy A73 की लीक हुई डिटेल

ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग आगामी सैमसंग ए-सीरीज़ डिवाइस के मॉनीकर की पुष्टि करती है। मॉडल नंबर SM-A736B और SM-A736B_DS वाले Galaxy A73 5G के दो वेरिएंट ने ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन को मंजूरी दे दी है। हैंडसेट ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा नई लिस्टिंग कोई और स्पेसिफिकेशन के संदर्भ में कुछ भी पुष्टि नहीं करती है। हालांकि, हैंडसेट पहले ही गीकबेंच बेंचमार्क और एफसीसी सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर जा चुका है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, आगामी गैलेक्सी A73 एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर और  एड्रेनो 642L GPU द्वारा पावर्ड होगा। हैंडसेट एंड्रॉइड 12 को बूट करेगा।

ये भी पढ़ें-Apple के iPhone 11 पर मिल रहा 4,000 रुपए का इंस्टैंट Discount, जल्दी करें कहीं मौका चूक न जाए

Samsung Galaxy A73 के फीचर्स

FCC लिस्टिंग ने पुष्टि की थी कि गैलेक्सी A73 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। हालांकि, सैमसंग से इस बार बॉक्स में चार्जिंग ब्रिक को बंडल करने की उम्मीद न करें क्योंकि ब्रांड ने हाल ही में लॉन्च किए गए लोअर मिड-रेंज गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ भी बंडल नहीं किया है। गैलेक्सी A73 में 5000mAh की बैटरी यूनिट होने की उम्मीद है। डिवाइस के रेंडर दिसंबर में लीक हुए थे। लीक हुए रेंडर्स के अनुसार, हैंडसेट अपने पहले के स्मार्टफोन की डिज़ाइन को बनाए रखेगा और कैमरा मॉड्यूल भी समान दिखाई देगा। इसका मतलब है कि फ्रंट में बीच में पंच होल नॉच के साथ बेजल-लेस डिस्प्ले होगा।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts