Samsung Galaxy M51 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग ने आज अपना दमदार स्मार्टफोन गैलेक्सी M51 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2020 11:50 AM IST / Updated: Sep 10 2020, 07:57 PM IST

टेक डेस्क। सैमसंग ने आज अपना दमदार स्मार्टफोन गैलेक्सी M51 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन  7000mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन के 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपए और 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपए है। फोन की सेल 18 सितंबर से अमेजन इंडिया और सैमसंग शॉप पर शुरू होगी। 

स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.7 इंच का sAMOLED PLUS इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 8 जीबी तक के रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। बेहतर ग्राफिक्स एक्सपीरियंस के लिए इस फोन में अड्रीनो 618GPU दिया गया है।

कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी M51 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में SONY IMX616 सेंसर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी
एंड्रॉइड 10 पर बेस्ड OneUI पर काम करने वाले इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि यह फोन करीब 115 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। यूएसबी टाइप-C पोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में रिवर्स चार्जिंग फीचर भी है।

ऑफर्स
इलेक्ट्रिक ब्लू और सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन को कंपनी खास ऑफर्स के साथ पेश कर रही है। इस ऑफर का फायदा 18 से 20 सितंबर तक लिया जा सकता है। ऑफर के तहत एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से इस फोन को खरीदने वाले को ईएमआई और नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 2 हजार रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।

Share this article
click me!