Samsung Galaxy Note 20 हो सकता है अगस्त में लॉन्च, कीमत होगी Note 10 सीरीज से कम

सैमसंग का गैलेक्सी नोट 20 अगस्त में लॉन्च हो सकता है। इसके बारे में जानकारी मिली है कि गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के डिवाइसेस से इसकी कीमत कम हो सकती है। 
 

टेक डेस्क। सैमसंग का गैलेक्सी नोट 20 अगस्त में लॉन्च हो सकता है। इसके बारे में जानकारी मिली है कि गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के डिवाइसेस से इसकी कीमत कम हो सकती है। इस सीरीज के बेस वेरियंट की कीमत 75 हजार रुपए से शुरू हो सकती है। सैमसंग का दूसरा Galaxy Unpacked 2020 इवेंट अगस्त में होने वाला है। इसी इवेंट में  Galaxy Note 20 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है। 

क्या कहा सैमसंग ने
साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने कहा है कि Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra को कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। साउथ कोरियन पब्लिकेशन Naver की रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Note 20 को 1.2 मिलियन वॉन (करीब 75 हजार रुपए) और Galaxy Note 20 Ultra को 1.45 मिलियन वॉन (करीब 90 हजार रुपए)  की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। 

Latest Videos

पहले से कम कीमत
कंपनी ने यह फैसला कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते घटी स्मार्टफोन की डिमांड और सेल्स को देखते हुए लिया है। पिछले साल लॉन्च की गई Galaxy Note 10 सीरीज के मुकाबले इस बार कंपनी ने कीमत 50,000 वॉन तक कम कर दी है। पिछले साल Galaxy Note 10 की शुरुआती कीमत करीब 78,300 रुपए रखी गई थी, वहीं इस साल नया फोन 75,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर आ सकता है।

5 अगस्त को होगा लॉन्च
नई सीरीज की लॉन्चिंग 5 अगस्त को होने वाली है। इसके साथ ही गैलेक्सी Z फ्लिप और गैलेक्सी फोल्ड 2 भी लॉन्च हो सकते हैं। पहले जानकारी सामने आई थी कि गैलेक्सी नोट 20 सीरीज का बेस वेरियंट 999 डॉलर (करीब 74,300 रुपए) का हो सकता है। यह कीमत आइस यूनिवर्स की ओर से लीक की गई थी। गैलेक्सी नोट 20 सीरीज के डिवाइस स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर या Exynos 992 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat