Realme Tab को टक्कर देने इंडिया में लॉन्च हुआ बेहद सस्ता Samsung Galaxy Tab A8, देखें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy Tab A8 (2021) फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 10-5 इंच के बड़े टीएफटी डिस्प्ले में पैक किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2022 7:32 AM IST

टेक डेस्क. Samsung Galaxy Tab A8 (2021) को भारत में ब्रांड की ओर से नवीनतम बड़ी स्क्रीन की पेशकश के रूप में पेश किया गया है। नया गैलेक्सी टैब A8 दिसंबर में वैश्विक स्तर पर घोषित किया गया था और इसे कुछ हफ्ते पहले अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया था।सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 (2021) टैबलेट की कीमत 20,000 रुपए से कम है और यह किफायती सेगमेंट में रियलमी पैड, नोकिया टैब और लेनोवो के कुछ टैबलेट को भी टक्कर देगा। आइए एक नजर डालते हैं Galaxy Tab A8 (2021) की डिटेल्स पर।

Samsung Galaxy Tab A8 (2021) कीमत और ऑफर्स 

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 की कीमत 17,999 रुपए होगी और टैबलेट की बिक्री 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अमेज़न, फ्लिपकार्ट, सैमसंग ई-स्टोर और पूरे भारत में ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी। Samsung ने कुछ इंट्रोडक्टरी ऑफर्स की भी घोषणा की है। खरीदार चुनिंदा कार्ड लेनदेन पर 2,000 रुपए नकद बैंक प्राप्त कर सकते हैं और 999 रुपए के लिए बुक कवर भी प्राप्त कर सकते हैं। टैब ए 8 ग्रे, सिल्वर और पिंक गोल्ड रंगों में उपलब्ध होगा। Tab में 7,040mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टैबलेट एंड्रॉइड 11 ओएस पर वनयूआई 3 स्किन के साथ चलता है। अन्य प्रमुख फीचर की बात करें तो  सैमसंग टीवी प्लस, बिल्ट-इन स्क्रीन रिकॉर्डर, सैमसंग किड्स, मल्टी-विंडो सपोर्ट और सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी जैसे फ़ीचर्स शामिल हैं।

Samsung Galaxy A8 की स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 (2021) फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 10-5 इंच के बड़े टीएफटी डिस्प्ले में पैक किया गया है। टैबलेट चारों तरफ सिमेट्रिक बेज़ल के साथ आता है। इसका वजन केवल 500 ग्राम से अधिक है। बड़ा डिस्प्ले क्वाड-स्पीकर सेटअप से लैस है ताकि आप आसानी से म्यूजिक सुन सके। एंड्रॉइड टैबलेट एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है, यूनीएसओसी टी 618 एसओसी, जो 12 एनएम प्रक्रिया पर बनाया गया है। इस चिपसेट को Mali G52 GPU के साथ पेयर किया गया है। सैमसंग इंडिया ने अभी तक गैलेक्सी टैब ए8 (2021) की रैम और स्टोरेज के बारे में स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि अमेज़न लिस्टिंग के अनुसार, टैबलेट तीन कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा: 3GB+32GB, 4GB+64GB और 4GB+128GB। Samsung द्वारा भारतीय बाजार के लिए रैम और स्टोरेज विकल्पों की पुष्टि अभी सामने नही आई है।

ये भी पढ़ें- 

ये हैं 2 हजार रुपए के अंदर आने वाले टॉप 5 बेस्ट फीचर फोन, जेब पर नहीं डालेंगे बोझ

2 घंटे तक Google Pay का सर्वर रहा डाउन, UPI पेमेंट करने वालों की हुई फजीहत, Twitter पर मचा बवाल

अपने फोन में ऐसे सेटअप करें Jio Autopay फीचर, रिचार्ज खत्म होने पर ऑटोमैटिक हो जाएगा रिचार्ज

 

Share this article
click me!