Samsung Galaxy Tab S8 सीरीज की स्पेसिफिकेशन हुई ऑनलाइन लीक, फीचर्स देख उछल जाएंगे

Galaxy S8 Ultra में सेल्फी के लिए फ्रंट में डुअल 12MP कैमरा है। इसमें पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी कैमरा और 6MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2022 12:45 PM IST / Updated: Jan 17 2022, 07:55 PM IST

टेक डेस्क. Samsung जल्द ही Galaxy Tab S8 सीरीज के साथ अपना पहला नॉच टैबलेट लॉन्च करेगा। WinFuture की एक नई रिपोर्ट में Samsung Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S8 Plus, और Galaxy Tab S8 Ultra स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स उनके आधिकारिक लॉन्च से पहले लीक कर दिया गया है। लीक हुई जानकारी में Tablet की डिस्प्ले साइज, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी जैसे कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।

Samsung Galaxy Tab S8 Ultra की स्पेसिफिकेशंस

Latest Videos

लीक के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा में 2960 x 1848p रेजोल्यूशन के साथ 14.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और नॉच कटआउट होगा। यह क्वालकॉम के नए फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे एड्रेनो 730 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध होगा। गैलेक्सी S8 अल्ट्रा 11,200mAh की बड़ी बैटरी के साथ बाज़ार में लॉन्च होगा। कैमरे की बात करें तो Galaxy S8 Ultra में सेल्फी के लिए फ्रंट में डुअल 12MP कैमरा है।

Samsung Galaxy Tab S8 की स्पेसिफिकेशन

कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 प्लस में 2800 x 1752p रेजोल्यूशन के साथ 12.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगी। इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और नॉच हो भी देखने को मिल सकता है। इसमें 10,090mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। दूसरी ओर Galaxy S8 में 2560 x 1600p रिज़ॉल्यूशन वाला 11-इंच का LTPS TFT नॉच-लेस डिस्प्ले होगा। इसमें 8,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। इसमें पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी कैमरा और 6MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसमें S-Pen सपोर्ट, एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5 जी कनेक्टिविटी और डॉल्बी एटमॉस क्वाड स्पीकर भी हैं।

Samsung Galaxy Tab S8 Plus स्पेसिफिकेशन

S8 और S8 Plus के अन्य स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। दोनों डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC प्रोसेसर से लैस होंगे। ये 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होंगे। इनमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 6MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। दोनों में 12MP का सिंगल सेल्फी कैमरा है। Tab के साथ S Pen, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5 जी कनेक्टिविटी और डॉल्बी एटमॉस क्वाड स्पीकर देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- 

BSNL ने पेश किए 20 रुपए के अंदर 3 शानदार रिचार्ज प्लान, मिलेगा 2GB तक डेटा

Fire Boltt Ninja 2 Max स्मार्टवॉच हुई इंडिया में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 7 दिन

OnePlus 9RT की आज शुरू होगी पहली सेल, ऑफर देख खरीदने का मन करेगा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts