Samsung ने दी चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर, बन गया भारत का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड

सैमसंग चाइनीज समार्टफोन ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे रहा है। सैमसंग के स्मार्टफोन्स की बिक्री काफी बढ़ गई है। यह भारत में स्मार्टफोन की बिक्री करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2020 11:12 AM IST

टेक डेस्क। सैमसंग चाइनीज समार्टफोन ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे रहा है। सैमसंग के स्मार्टफोन्स की बिक्री काफी बढ़ गई है। यह भारत में स्मार्टफोन की बिक्री करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। भारत में चीन के सामानों के बहिष्कार के अभियान का सबसे ज्यादा फायदा सैमसंग ने उठाया। सैमसंग ने चीनी समार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी को टक्कर देने के लिए कई बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया। बता दें कि भारतीय यूजर्स के बीच शाओमी के स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हैं। सैमसंग ने पिछले दो महीने में भारत में कुल 7 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और नंबर 1 कंपनी बनने की राह पर है। 

चाइनीज ब्रांड्स को दी कड़ी टक्कर
सैमसंग भारत में इकलौती ऐसी कंपनी है जो इस वक्त चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे रही है। साल की दूसरी तिमाही में सैमसंग 26 फीसदी मार्केट शेयर के साथ देश का दूसरा बड़ा ब्रांड बन गया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के डेटा के मुताबिक, दूसरी तिमाही में शाओमी की बाजार में हिस्सेदारी 29 फीसदी रही।

सैमसंग को मिला इन-हाउस सप्लाई चेन का फायदा
सैमसंग को सबसे ज्यादा फायदा लॉकडाउन में हुआ। इस दौरान चीनी कंपनियों को सप्लाई और डिलिवरी की समस्या से जूझना पड़ा, लेकिन सैमसंग अपनी इन-हाउस सप्लाई चेन की वजह से प्रोडक्ट की सप्लाई में देर होने की समस्या से दूर रहा। 

सैमसंग के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार
काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, भारत में इस वक्त सैमसंग का सालाना रिटेल स्मार्टफोन रेवेन्यू 7.5 बिलियन का है। इससे पता चलता है कि अमेरिका के बाद भारत सैमसंग का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। 

क्या है सैमसंग की खासियत
सैमसंग की सबसे बड़ी खासियत है कि यह कई जरूरी कम्पोनेंट को सोर्स कर लेता है। इस वजह से कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन में कंपनी को काफी फायदा हुआ। वहीं, शाओमी और ओप्पो जैसे चाइनीज ब्रांड को लॉकडाउन में प्रोडक्शन में दिक्कत के साथ ही सप्लाई में देर होने की समस्या का भी सामना करना पड़ा। सैमसंग ने जून 2020 से अब तक 7 नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिनमें 3 स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार रुपए से कम है।
 

Share this article
click me!