108 मेगापिक्सेल कैमरा, 5G से लैस है सैमसंग का यह स्मार्टफोन, इतनी है कीमत

Published : Feb 12, 2020, 01:07 PM IST
108 मेगापिक्सेल कैमरा, 5G  से लैस है सैमसंग का यह स्मार्टफोन, इतनी है कीमत

सार

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने लग्जरी स्मार्टफोन बाजार में पैठ मजबूत करने के लिये 5जी तथा AI वाले कैमरे से लैस फ्लैगशिप गैलेक्सी एस20 सीरीज को प्रदर्शित किया

सैन फ्रांसिस्को: दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने लग्जरी स्मार्टफोन बाजार में पैठ मजबूत करने के लिये 5जी तथा AI वाले कैमरे से लैस फ्लैगशिप गैलेक्सी एस20 सीरीज को प्रदर्शित किया।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष एवं मोबाइल संचार कारोबार प्रमुख टी.एम.रोह ने एक बयान में कहा, ‘‘हम नये दशक में प्रवेश कर रहे हैं और इस दशक में 5जी हमारे संचार के तरीके को पूरी तरह से बदलकर रख देगा। गैलेक्सी एस20 के विभिन्न संस्करण गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा 5जी से लैस हैं।’’

AI से लैस कैमरा 

कंपनी ने कहा कि इस सीरीज में AI से लैस कैमरा दिया गया है। इसमें प्रोसेसर को इस तरह से सुरक्षित बनाया गया है कि स्मार्टफोन हार्डवेयर आधारित अटैक को बेअसर कर सके। 

ये नये स्मार्टफोन छह मार्च से बाजार में उपलब्ध होंगे। इनकी कीमतें 999 डॉलर (71,000 रुपए) से 1,399 डॉलर (86,000 रुपए) के बीच होंगी।

कंपनी ने इस मौके पर गैलेक्सी जेड फ्लिप को भी प्रदर्शित किया। यह कंपनी का दूसरा फोल्डिंग फोन है। इसकी कीमत 1,380 डॉलर (98,000 रुपए) होगी और यह 14 फरवरी से उपलब्ध होगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे कैसे चेंज करें मोबाइल नंबर?
नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट