सैमसंग ने लॉन्च किया ड्रॉपशिप एप, अब फाइल ट्रांसफर करना होगा पहले से और भी आसान

Published : Nov 07, 2022, 08:49 PM IST
सैमसंग ने लॉन्च किया ड्रॉपशिप एप, अब फाइल ट्रांसफर करना होगा पहले से और भी आसान

सार

साउथ कोरिया की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने एक नया फाइल शेयरिंग एप 'ड्रॉपशिप' लॉन्च किया है। यह यूजर को सभी तरह की डिवाइस के बीच फाइल ट्रांसफर करने की परमिशन देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल यह एप्लिकेशन गैलेक्सी स्टोर के जरिए दक्षिण कोरिया के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है।

Samsung Dropship Launch: साउथ कोरिया की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने एक नया फाइल शेयरिंग एप 'ड्रॉपशिप' लॉन्च किया है। यह यूजर को सभी तरह की डिवाइस के बीच फाइल ट्रांसफर करने की परमिशन देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एप्लिकेशन फिलहाल गैलेक्सी स्टोर के जरिए दक्षिण कोरिया के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। बता दें कि इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप अपने सैमसंग हैंडसेट से किसी अन्य डिवाइस में ऐप्स आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

हर दिन 5 GB डेटा शेयर कर सकेंगे यूजर्स : 
इस नई 'ड्रॉपशिप' एप्लिकेशन के जरिए यूजर होस्ट डिवाइस से फाइलें अपलोड करके और एक क्यूआर कोड जेनरेट करके हर दिन 5GB तक डेटा शेयर कर सकेगा। रिसीवर को फाइल डाउनलोड शुरू करने के लिए केवल क्यूआर कोड को स्कैन करने की जरूरत होगी। 

जल्द स्मार्टफोन में नए इमोजी जोड़ेगी सैमसंग : 
इस ऐप को लॉन्च करने के अलावा सैमसंग का कहना है कि जैसे ही एंड्राइड 13 पर बेस्ड One UI 5 का स्टेबल वर्जन आता है, वैसे ही वो अपने स्मार्टफोन में नए इमोजी जोड़ देगा। इसके बाद सैमसंग का फोन नए इमोजी को सपोर्ट करने वाला पहला एंड्राइड डिवाइस बन जाएगा। इमोजी का नया सेट यूनिकोड 15 के माध्यम से जारी किया जाएगा, जो टेक्स्ट इनकोडिंग, रिप्रेजेंटेशन और इमोजीपीडिया को हैंडल करने के लिए एक मानक है। 

सैमसंग ने 1980 में रखा मोबाइल की दुनिया में कदम : 
बता दें कि सैमसंग कंपनी वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक है। यह स्मार्टफोन के अलावा फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर भी बनाती है। इस कंपनी की स्थापना 1938 में बायुंग चुल ने की थी। बायुंग चुल को सैमसंग कंपनी का फाउंडर भी कहा जाता है।  शुरुआत में ये कंपनी नूडल्स बनाने का सामान जैसे आटा और मछली को कई देशों में एक्सपोर्ट करती थी। हालांकि, 1969 के बाद कंपनी ने टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करना शुरू किया और इसका नाम सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स हो गया। शुरुआत में कंपनी सिर्फ टीवी बनाती थी, लेकिन 1980 में इसने मोबाइल फोन बनाना शुरू किया। मोबाइल फोन के प्रोडक्शन के बाद कंपनी ने मेमोरी कार्ड और कंप्यूटर पार्ट्स भी बनाने शुरु कर दिए। भारत में सैमसंग कंपनी की शुरुआत 1995 में हुई थी। 

ये भी देखें : 

क्या है Mastodon, जो बन सकता है ट्विटर का विकल्प; इसके बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

डिजिटल रुपया क्या है, क्रिप्टो करेंसी से किस तरह और क्यों अलग है भारत की डिजिटल मुद्रा

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स