लॉन्चिंग से पहले ही Samsung का 'मेक इन इंडिया' स्मार्टफोन हुआ 5 लाख बुक, जानें कीमत और फीचर्स

सैमसंग का 'Make in India' स्मार्टफोन Galaxy Note 20 लॉन्चिंग के पहले ही हिट हो गया है। इस स्मार्टफोन की 5 लाख प्री-बुकिंग हुई है। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग पर कस्टमर्स को कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं। 

टेक डेस्क। सैमसंग का 'Make in India' स्मार्टफोन Galaxy Note 20 लॉन्चिंग के पहले ही हिट हो गया है। इस स्मार्टफोन की 5 लाख प्री-बुकिंग हुई है। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग पर कस्टमर्स को कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं।  पिछले साल भी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Galaxy Note 10 की प्री-बुकिंग लॉन्चिंग से पहल ही शुरू कर दी थी। लेकिन Galaxy Note 20 की प्री-बुकिंग पहले वाले फोन की तुलना में दोगुनी हुई है। 

क्या है कीमत और ऑफर
सैमसंग Galaxy Note 20 का 8 GB रैम और  256GB स्टोरेज वाले फोन की भारतीय बाजार में कीमत 77,999 रुपए होगी। वहीं, Galaxy Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन 104,999 रुपए में मिलेगा। Galaxy Note 20 की प्री-बुकिंग पर कस्टमर को 7000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। कस्टमर इसे Samsung Shop से रीडिम करा कर Galaxy Buds+, Galaxy Buds Liv, Galaxy Watches और Galaxy Tabs की खरीददारी कर सकेंगे। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से Galaxy Note 20 की खरीद पर 6000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। बैंक कैशबैक और Samsung Shop के बेनिफिट्स के साथ Galaxy Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन को 85,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

Latest Videos

Galaxy Note 20 के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Note 20 में  2400 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ फुल एचडी और सुपर एमोलेड Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Samsung Exynos 990 चिपसेट पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया।  इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 12 MP का प्राइमरी कैमरा, 64 MP का सेकेंडरी कैमरा और 12 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। फोन में 10 MP का सेल्फी कैमरा भी है। इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

Galaxy Note 20 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Note 20 Ultra में 6.9 इंच का क्वाड एचडी+ डायनेमिक एमोलेड Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 3200 × 1440 पिक्सल का है। इसमें 120Hz रिफ्रेश और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन मौजूद है। इसका प्रोसेसर Galaxy Note 20 की तरह ही है, लेकन इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसमें ​भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, लेकिन इसका रियर कैमरा 108 MP का है। इसमें 12 MP का पेरिस्कोप लेंस और 12 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 10 MP का है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina