हाल के दिनों में मोबाइल और इंटरनेट धोखाधड़ी के मामले बढ़े हैं। जालसाजों ने लोगों के मोबाइल को कंट्रोल करके अकाउंट से पैसे उड़ा लिए हैं। ऐसे में एसबीआई की जानकारियां काम की हैं।
बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े बैंक ने एक ट्वीट कर लोगों को ऑनलाऊं धोखाधड़ी से बचने की सलाह दी है। SBI ने एक अलर्ट ट्वीट में कहा है कि भूल से भी किसी अनाधिकृत मोबाइल ऐप को फोन पर डाउनलोड या इस्तेमाल न करें।
अनाधिकृत मोबाइल ऐप जालसाजों के हो सकते हैं और वो इसके जरिए आपकी डिवाइस से कॉन्टैक्ट, पासवर्ड और फाइनैंशल अकाउंट्स तक की ऐक्सेस हासिल कर सकते हैं। हो सकता कि जालसाज आपके बैंक अकाउंट को साफ कर दें। SBI ने ट्वीट में ग्राहक सुरक्षा के तहत कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं।
हाल के दिनों में मोबाइल और इंटरनेट धोखाधड़ी के मामले बढ़े हैं। जालसाजों ने लोगों के मोबाइल को कंट्रोल करके अकाउंट से पैसे उड़ा लिए हैं। ऐसे में एसबीआई की जानकारियां काम की हैं।
SBI ने क्या करने और नहीं करने की सलाह दी है
- फोन पर अनाधिकृत ऐप न डाउनलोड करें।
- ऐप को इंस्टॉल करने से पहले देखें कि उसे किसने बनाया है। प्लेस्टोर पर वह वेरिफाइड है या नहीं।
- ऐप इंस्टॉल करते वक्त वह एक्सेस परमिशन मांगता है। ध्यान रखें कि जो परमिशन मांगा जा रहा है वो जरूरी है या नहीं।
- किसी भी ऐप में अपने बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डीटेल्स ऑटो सेव न करें।
- स्मार्टफोन को अपडेट करते रहें। फ्री के मोबाइल स्क्रीनसेवर से बचें। ये ऐप रिस्की हो सकते हैं।
- फोन पर फॉरवर्ड मेसेज में मिलने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे चेक करें।
प्रतीकात्मक फोटो