अब बार-बार क्यों खरीदना LED बल्‍ब, फ्यूज होने पर खर्च करें मात्र 10 रुपए और जगमगाएं घर

अगर आप नया LED बल्‍ब खरीदने जा रहे हैं तो मार्केट में यह आपको कम से कम 100-150 रुपए तक मिलेगा। लेकिन अगर आप चाहें तो फ्यूज बल्ब को फेंकने की बजाय मात्र 10 रुपए में फिर से ठीक करवा सकते हैं। इससे घर एक बार फिर रोशन हो उठेगा और बचत भी होगी।

टेक डेस्क : घर का LED बल्ब खराब होने पर आप क्या करते हैं? आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसा सवाल है? बल्ब खराब या फ्यूज होने पर नया बल्ब लाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नया बल्ब खरीदने पर आपको 100 रुपए से 150 रुपए चुकाने होते हैं लेकिन आप चाहें तो उस फ्यूज बल्ब को सिर्फ 10 रुपए में रिपेयर (LED Bulb Repair Tips) कर सकते हैं। यकीन नहीं हो रहा है तो बता दें कि इस सस्ते जुगाड़ से आप ब्रांडेड कंपनी के LED बल्ब को भी ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे..

सस्ते जुगाड़ से रिपेयर करें फ्यूज बल्ब
LED बनाने वाले इलेक्ट्रिशियन के मुताबिक, हर बल्ब में एक किट लगा होता है। अगर बल्ब 9W का है तो उसका किट भी 9W का ही रहता है और इसमें 9W का ही PCB भी रहता है। इसका मतलब जितने वॉट की लाइट रहती है, उतने ही वॉट का PCB में बल्ब लगता है।

Latest Videos

LED ठीक कैसे किया जाता है
मान लीजिए आपके घर में लगा 9W का बल्ब खराब हो जाता है तो इलेक्ट्रिशियन एक कनेक्शन बना होल्डर पर फिट कर इसे चेक करते हैं। अगर बल्ब जला नहीं है तो चिमटी पर टेप लपेट कर PCB के बल्ब को चेक करते हैं और जितने भी बल्ब लगे होते है सभी को चेक किया जाता है। अब मान लीजिए 9 बल्ब में से 8 नहीं जला और 9वां जल गया है तो समझ जाइए कि बल्ब फ्यूज है। अब शॉट बल्ब को हीटिंग शोल्डर से निकालकर नया लगा दिया जाता है। एक बल्ब नया लगाने का खर्च 20-25 रुपए आता है। यानी इतने में ही आपका काम हो जाता है।

10 रुपए में ही बन जाएगा बल्ब
वहीं, अगर बल्ब ठीक है तो आपका किट खराब हो सकता है। इसके लिए PCB बदलना पड़ता है। अगर इसमें लोकल किट लगवाते हैं तो उसका खर्च 10 रुपए आता है और कंपनी की किट का खर्च 35-40 रुपए आता है। इतने में आपका बल्ब ठीक हो जाता है।

क्या ठीक होने के बाद जल्दी खराब हो जाता है बल्ब
बता दें कि अगर किट अच्छी कंपनी का लगा है तो एक बार ठीक होने के बाद कम से कम सालभर तो आराम से चल जाता है और अगर नया बल्ब लगाने की बजाय टाका लगाकर उसे ठीक किया गया है तो वह कम दिन ही चल पाता है।

इसे भी पढ़ें
Google Pay पर पेमेंट फेल लेकिन नहीं मिला रिफंड तो काम आएगा ये टिप्स

छोटी सी Trick..और पता चल जाएगा कहीं रिकॉर्ड तो नहीं हो रही है आपकी कॉल

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts