Samsung की इस Smart TV के साथ घर लाइए 1,54,999 रुपए वाला फोन, बिल्कुल मुफ्त

Samsung कस्टमर को चुनिंदा प्रोडक्ट्स खरीदने पर गैलेक्सी जेड फोल्ड4, गैलेक्सी ए23 या सैमसंग लाइफस्टाइल साउंडबार दे रही है, वो भी बिल्कुल मुफ्त। सैमसंग की ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर, सैमसंग शॉप और रिटेल स्टोर्स पर इस डील का लाभ उठा सकते हैं।

टेक न्यूज : स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदने की सोच रहे हैं तो सैमसंग (Samsung) धमाकेदार ऑफर दे रहा है। भारत में Neo QLED 8K, Neo QLED TV, द फ्रेम और क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी पर कंपनी ने जबरदस्त डील ऑफर की है। 31 जनवरी 2023 तक यह ऑफर्स उपलब्ध रहेंगे। कंपनी कस्टमर को चुनिंदा प्रोडक्ट्स खरीदने पर गैलेक्सी जेड फोल्ड4 (Galaxy Z Fold Phone), गैलेक्सी ए23 या सैमसंग लाइफस्टाइल साउंडबार दे रही है, वो भी बिल्कुल मुफ्त। सैमसंग की ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर इस डील का लाभ उठा सकेंगे।

जबरदस्त कैशबैक पाएं 
इतना ही नहीं सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कस्टमर को 10% के कैशबैक के साथ 20 परसेंट तक अतिरिक्त कैशबैक दे रही है। ऐसे में नई स्मार्ट टीवी खरीदने जा रहे हैं तो इससे बढ़िया मौका और कहां मिलेगा।

Latest Videos

शानदार ऑफर, जबरदस्त डील्स
सैमसंग की तरफ से 98-इंच Neo QLED TV के साथ 85-इंच और 75-इंच नियो QLED 8K मॉडल खरीदने पर कस्टमर को 2 साल की वारंटी और 1,54,999 रुपए का फ्लैगशिप गैलेक्सी Z फोल्ड4 मुफ् दे रही है। वहीं, 85-इंच और 75-इंच का नियो QLED टीवी मॉडल, 75-इंच द फ्रेम टीवी या 85-इंच और 75-इंच अल्ट्रा HD 4K QLED मॉडल लेने पर 40,999 रुपए का HW-S801B सैमसंग साउंडबार बिल्कुल फ्री मिल रहा है। सैमसंग 75-इंच और 85-इंच का क्रिस्टल 4K UHD टीवी खरीदने पर 18,499 रुपए वाला गैलेक्सी A23 फोन कंपनी फ्री में दे रही है।

धांसू फीचर्स से लैस टीवी
Neo QLED TVs के फीचर्स की बात करें तो क्वांटम मिनी एलईडी से संचालित क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी, क्यू-सिम्फनी के साथ डॉल्बी एटमॉस और ओटीएस प्रो, बिल्ट-इन आईओटी हब और वीडियो कॉल के लिए स्लिमफिट कैमरा से लैस है। कंपनी ने दावा किया है कि द फ्रेम और क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी आकर्षक डिजाइन और हाई क्वालिटी इमेज के साथ शानदार एक्सपीरियंस देता है। वहीं, नियो QLED 8K टीवी में क्वांटम मिनी एलईडी के साथ न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर 8K जैसा फीचर है। क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी प्रो के साथ यह बेहतरीन कंट्रास्ट ऑफर करता है।

इसे भी पढ़ें
Flipkart पर iPhone 13 खरीदने की मची लूट, 31000 की भारी छूट !

बाबा आदम के जमाने की TV भी बन जाएगी Smart, कमाल का है ये सस्ता जुगाड़ !

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'