आपकी नींद उड़ा सकता है ChatGPT के ये फर्जी एप, बचकर रहें वरना लग सकता है चूना

गूगल प्ले-स्टोर पर ChatGPT नाम के कई एप आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन एप्स को अब तक लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं। ये फर्जी एप हैं और इनसे डेटा चोरी होने का खतरा है। ऐसे में इन एप्स को डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी जा रही है।

टेक डेस्क : आजकल मार्केट में कई एआई टूल यानी आर्टिफिशियल आ गए हैं। कई बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज के साथ एआई का इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन ChatGPT एक ऐसा एआई टूल है,  जिसने हर किसी को सोच में डाल दिया है। इस ऐप ने गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों की नींद उड़ा रखी है। इस एप को लेकर अलग-अलग तरह के राय भी आ रहे हैं। ChatGPT के काम की बात करें तो इसे कुछ लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। छात्रों को तो यह कुछ ज्यादा ही रास आ रहा है। यह एप लॉन्च होने के पहले से ही काफी चर्चाओं में है। छात्रों के तमाम सवाल ChatGPT पर आसानी से हल हो जाते हैं। अब चैट जीपीटी की फर्जी ऐप भी आने लगे हैं। 

उड़ सकती है आपकी नींद
वैसे तो ChatGPT को OpenAI नाम के स्टार्टअप ने पेश किया है लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक इसका कोई ऐप लॉन्च नहीं किया गया है। हालांकि गूगल प्ले-स्टोर (Google Playstore) पर ChatGPT नाम के कई एप आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन एप्स को एक लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। ये फर्जी एप हैं और इनसे डेटा चोरी होने का खतरा है। ऐसे में अगर आप भी इन फर्जी ChatGPT एप को डाउनलोड करने जा रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी न करें। आइए जानते हैं इन ChatGPT के फेक एप्स के बारें में..

Latest Videos

GPT AI Chat Chatbot Assistant
चैट जीपीटी नाम के इस फेक एप को Mobteq और boasts ने बनाया है। अब तक 50,000 से ज्यादा यह एप डाउनलोड हो चुका है। इस एप का डेवलपर एप सबसे एडवांस्ड एआई असिस्टेंट के तौर पर प्रमोट हो रहा है। GPT AI चैट का यह भी दावा है कि यह कई भाषा में आपके सवालों का जवाब दे सकता है।

ChatGPT 3 Chat GPT AI
इस फर्जी एप को Ekmen ने डेवलप किया है। यह एप यूजर की सुविधा को देखते हुए जरूरत के हिसाब से AI मॉडल चुनने का ऑप्शन दे रहा है। यूजर की चैटिंग के हिसाब से यह एप यूजर के बिहैवियर को कॉपी कर लेता है और फिर उसी हिसाब से जवाब देता है।

Talk GPT Talk to ChatGPT
अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस फर्जी एप को डाउनलोड किया है। इस एप में विज्ञापन भी हैं। TalkGPT को TweetsOnGo नाम के स्टार्टअप ने बनाया है। यह एप बोलकर आपके सवालों का जवाब दे सकता है।

GPT Writing Assistant, AI Chat
इस एप को Mix App डेवलपर ने डेवलप किया है। अब तक गूगल प्ले स्टोर से इसे 50,000 से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है। एप का दावा है कि यह ईमेल भी लिख सकता है। कविता और कोई भी लेख सिर्फ 3 सेकेंड में लिख सकता है। इतना ही नहीं इस एप की मदद से सीवी और बायोडेटा बनाने का टेंपलेट भी पा सकते हैं।

Aico GPT AI companion
इस एप को लेकर दावा किया गया है कि यह सबसे पावरफुल एआई चैट है। यह रियल टाइम वॉयस चैट देने का दावा करता है। यह चैटबॉट कई भाषाओं में बात कर सकता है। इसे भी एक लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।

PersonAI Advanced chatbot
इस चैट एप को भी एक लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। इस एप को Smartfy सॉल्यूशन ने तैयार किया है। गूगल प्ले-स्टोर के इंटरटेनमेंट कैटेगरी में इसे लिस्ट किया गया है। इस एप में विज्ञापन देखने पर रिवॉर्ड्स प्वाइंट भी यूजर्स को मिल रहे हैं।

Emerson AI Talk & Learn और Chatteo Chat with AI
Emerson AI Talk & Learn फेक एप को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। वहीं, Chatteo Chat with AI फेक एप को भी एक लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इससे बचने की बात कही जा रही है।

इसे भी पढ़ें
क्या सच में नौकरियां चट कर सकता है AI चैटबॉट, कहीं आपकी जॉब पर भी तो खतरा नहीं

सावधान ! 3 सेकेंड में ही आपकी आवाज को हूबहू कॉपी कर लेगा यह टूल, बढ़ा सकता है परेशानी


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts