Poll ने खोली Elon Musk की पॉपुलैरिटी की पोल, यूजर्स ने कहा- छोड़ दें Twitter CEO का पद

सार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ओवरटेक करने के बाद एलन मस्क की कई पॉलिसी की जमकर आलोचना हो रही है। पत्रकारों का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने के बाद से तो बवाल और भी ज्यादा बढ़ गया है। इसको लेकर यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

टेक डेस्क : ट्विटर सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को यूजर्स ने ऐसा चौंकाने वाला जवाब दिया है, जिसकी उन्होंने शायद ही उम्मीद की हो। दरअसल, ट्विटर (Twitter) को   टेकओवर करने के बाद से ही एलन मस्क सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों मस्क ने ट्विटर पर पोल करके कई बड़े फैसले लिए हैं। हालांकि मस्क इस सोशल प्लेटफॉर्म पर जो भी बदलाव कर रहे हैं, उसको लेकर यूजर्स नाखुश हैं और लगातार आलोचना कर रहे हैं। अब उन्होंने खुद को लेकर एक पोल किया, जिसपर उन्हें झटका लगा है।

एलन मस्क को यूजर्स का जवाब
दरअसल, Twitter सीईओ एलन मस्क ने एक पोल करते हुए लिखा था- 'क्या मुझे ट्विटर सीईओ का पद छोड़ना चाहिए?', उन्होंने आगे लिखा कि जो भी पोल का रिजल्ट होगा, उसका वे पूरी तरह पालन करेंगे, इसलिए वोट करते समय सावधान रहें। अब मस्क के पोल का जो रिजल्ट आया है, वह उन्हें झटका देने वाला है। क्योंकि ज्यादातर यूजर्स ने उनके खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दी है। अधिकतर यूजर्स चाहते हैं कि मस्क ट्विटर प्रमुख का पद छोड़ दें। 

Latest Videos

मस्क के पोल का रिजल्ट
एलन मस्क ने जो पोल कराया, उसमें कुल 1.7 करोड़ वोट पड़े। जिसमें 57.5 प्रतिशत यूजर्स यह चाहते हैं मस्क ट्विटर सीईओ का पद छोड़ दें, जबकि 42.5 प्रतिशत यूजर्स चाहते हैं कि वे पद पर बने रहें। अब देखना होगा कि एलन मस्क आगे क्या फैसला करते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ओवरटेक करने के बाद एलन मस्क की कई पॉलिसी पर जमकर बवाल कटा। ट्विटर को कवर करने वाले कई जर्नलिस्ट के ट्विटर अकाउंट को भी हटा दिया। जिसके बाद दुनियाभर के मीडिया, यूरोपीय संघ, यहां तक की संयुक्त राष्ट्र संघ से भी इसको लेकर कड़ा रिएक्शन आया।

इसे भी पढ़ें
Twitter को टक्कर देगा ये सोशल प्लेटफॉर्म ! एलन मस्क ने कंपनी से निकाला तो कर्मचारी बना रहे अल्टरनेटिव एप

WhatsApp पर गलती से डिलीट मैसेज वापस पाएं, 'एक्सीडेंटल डिलीट' फीचर देगा Undo का ऑप्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन