कंप्यूटर या लैपटॉप की सेटिंग में डायरेक्ट जाकर आप पासवर्ड में बदलाव कर सकते हैं। पासवर्ड बदलते समय यूजर्स को कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। क्योंकि बिना इसके पासवर्ड अपडेट कर पाना आसान नहीं होता है।
टेक डेस्क : कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड भूल गए हैं। अब उसे ओपन नहीं कर पा रहे हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। दरअसल, कई दिनों तक सिस्टम का यूज न करने के बाद उसका पासवर्ड दिमाग से गुम जाता है। ऐसे में चिंता करना लाजिमी है लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि बिना पुराने पासवर्ड के भी आप नया पासवर्ड रख सकते हैं और फिर उसे कंप्यूटर (Computer) या लैपटॉप (Laptop) ओपन कर सकते हैं। इसके लिए न तो किसी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ेगी और ना ही किसी गैजेट्स की। आइए जानते हैं वो ट्रिक जिससे बिना पासवर्ड सिस्टम ओपन कर सकते हैं..
न सॉफ्टवेयर और न गैजेट्स की जरूरत
अक्सर लैपटॉप या पीसी का पासवर्ड भूलने के बाद इसे बदलने के लिए बूटेबल पेन ड्राइव की आवश्यकता पड़ती है। पासवर्ड भूल जाने पर इसके बिना उसे बदल नहीं सकते हैं। कई बार तो कुछ लोग अलग-अलग सॉफ्टवेयर भी ट्राई करते हैं लेकिन इसके बिना भी पासवर्ड आसानी से बदल सकते हैं।
पासवर्ड बदलने से पहले न भूलें
अगर आप किसी कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो डायरेक्ट सेटिंग में जाना होगा। लेकिन इससे पहले डेटा और सिक्योरिटी का खास ख्याल रखना चाहिए। यह ट्रिक तभी काम आएगी, जब आपके पीसी में एक से ज्यादा यूजर्स लॉग-इन हो।
बेहद आसान है पासवर्ड बदलने की ट्रिक
इसे भी पढ़ें
Techno Phantom X2 : कर्व्ड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन ने लूटी महफिल, कैमरा, बैटरी, फीचर, प्राइज सब धांसू
स्मार्टफोन खरीदते वक्त दिखाएं अक्लमंदी, न टूटने का डर रहेगा, न खोने की टेंशन