Word फाइल को PDF में Convert करना आसान, चुटकियों में रिजल्ट देता है यह टूल

PDF फाइल किसी भी फाइल को उसके ऑरिजिनल फॉर्मेट में रखने में मदद करती है। Word File में आप जिस भी फॉन्ट का इस्तेमाल करते हैं। पीडीएफ में कंवर्ट करने के बाद वह नहीं बदलता। यही कारण है कि PDF की डिमांड रहती है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2023 11:23 AM IST

टेक डेस्क : आजकल हर कोई कंप्यूटर पर काम कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल का यूज ज्यादा से ज्यादा होता है। कई बार काम के दौरान हमें वर्ड फाइल को PDF फाइल में शेयर करना होता है। PDF में Word File का फॉर्मेट नहीं बदलता और इसके कई फायदे भी होते हैं लेकिन वर्ड फाइल को पीडीएफ में कंवर्ट करने में कई प्रॉसेस से गुजरना पड़ता है। इसी प्रॉसेस को आसान बना रहा है SnapPDF. इसकी मदद से Word File को पीडीएफ में या पीडीएफ को वर्ड फाइल मे कंवर्ट करना बेहद ही सिंपल हो जाता है। 

Word फाइल को PDF में इस तरह बदलें
अगर आप पीडीएफ कंवर्टर सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल करने से हिचक रहे हैं तो कोई बात नहीं। आप SnapPDF.app के माध्यम से ऑनलाइन कंवर्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके फो पर भी Word फाइल को PDF में आसानी से बदल देता है। SnapPDF चार आसान स्टेप में किसी भी वर्ड फाइल को पीडीएफ में बदल देता है।

Latest Videos

4 स्टेप में वर्ड फाइल को PDF में कंवर्ट करें

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://snappdf.app/ पर जाएं.
  2. अब SnapPDF में फाइल को अपलोड करें.
  3.  फाइल के प्रकार को सेलेक्ट करें, जिसे आप कंवर्ट करना चाहते हैं और SnapPDF को स्कैन करने का वेट करें.
  4. अब फाइल कंवर्ट हो गई है. इसे डाउनलोड करें और ओपन करें.

गूगल ड्राइव से भी ले सकते हैं फाइल
बता दें कि SnapPDF आपको गूगल ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स से डायरेक्ट फाइल डाउनलोड करने की सुविधा देती है। ऑफिस में काम करने वालों के लिए यह काफी अच्छा टूल माना जाता है। इस टूल की मदद से आप पीडीएफ को एडिट भी कर सकते हैं। इसलिए अगर आप वर्ड फाइल को पीडीएफ में बदलकर कुछ एडिट करना चाहते हैं  तो यह टूल आपकी हेल्प करता है और आपके समय को भी बचाता है।

इसे भी पढ़ें
Google Playstore कितना सेफ? इस तरह जानें कौन सा ऐप सिक्योर, कौन फेक

स्मार्टफोन खरीदते वक्त दिखाएं अक्लमंदी, न टूटने का डर रहेगा, न खोने की टेंशन


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh