गजब ! ठंड को चुटकियों में खत्म कर देता है यह Bulb, हीटर की नहीं पड़ेगी जरूरत

देश में ठंड बढ़ गई है। लोग हीटर और आग का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में एक बल्ब आपको गर्म रख सकता है। इस बल्ब से रोशनी भी मिलती है, गर्माहट भी रहती है और बिजली की खपत भी कम होती है, जिससे बिल ज्यादा नहीं आता है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2022 6:59 AM IST

टेक डेस्क : कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रजाई में पड़े-पड़े काफी देर हो जाती है। सर्दी से बचने लोग हीटर और आग का सहारा ले रहे हैं। लेकिन आज हम आपको एक कमाल की टेक्नोलॉजी के बारें में बताने जा रहे हैं जो ठंड को चुटकियों में छूमंतर कर देती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं इंफ्रारेड बल्ब (Infrared Bulb) की। इसे लगाने के बाद हीटर (Heater) की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। सर्दी के मौसम (Winter) में यह बल्ब काफी कारगर है। यह रोशनी भी देता है, गर्म भी रखता ही है, साथ में बिजली का बिल भी बढ़ने नहीं देता। आइए जानते इस छोटे से बल्ब के बारें में.. 

इंफ्रारेड लैम्प
इस बल्ब को इंफ्रारेड हीटिंग लैंप (Infrared Heating Lamp) कहते हैं। चूंकि यह ज्यादा पॉपुलर नहीं, इस वजह से कम ही लोगों को इसकी जानकारी है। इसे PHILIPS 250W E27 230-250V Infrared Heating Lamp के नाम से जाना जाता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पर जाकर ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस बल्ब से ज्यादा रोशनी नहीं होती और यह हीट भी जनरेट कररता है, जिससे जहां इसे लगाया जाता है, उसके आसपास गर्माहट रहती है। यह सेरेमिक हीटिंग लैंप है जो नाइक्रोम वायर्स की मदद से गर्मी पैदा करता है।

Latest Videos

बेहद किफायती है यह लैंप
फिलिप्स 250W E27 230-250V इंफ्रारेड हीटिंग लैंप को लेकर आप सोच रहे होंगे कि यह काफी महंगा होगा लेकिन ऐसा नहीं है। यह बेहद ही किफायती है। वैसे तो इसकी कीमत है, 999 रुपए है, लेकिन अमेजन पर इस वक्त आप इसे 849 रुपए में ही खरीद सकते हैं। बल्ब 230W का है। इससे छोटी जगह को आसानी से हीट रखा जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें
ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे मोबाइल, इनमें से सबसे सस्ता फोन खरीदने कम पड़ जाएगी आपके जीवनभर की कमाई

Samsung की इस Smart TV के साथ घर लाइए 1,54,999 रुपए वाला फोन, बिल्कुल मुफ्त

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन