iPhone 14 के इस फीचर ने एक्सीडेंट के बाद बचाई पत्नी की जान, हादसा होते ही पति को भेजा मैसेज, जानें खासियत

आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, एप्पल वॉच सीरीज 8 और एप्पल वॉच अल्ट्रा कार एक्सीडेंट का पता लगाने के लिए शानदार सेंसर के साथ बनाया गया है। यह फीचर किसी कार का एक्सीडेंट होने पर इसे डिटेक्ट कर लेगा और अथॉरिटी को इसकी जानकारी सेंड कर देता है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2022 11:48 AM IST / Updated: Dec 14 2022, 05:41 PM IST

टेक डेस्क : आईफोन 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर (iPhone 14 Crash Detection Feature) की मदद से एक महिला को सही समय पर इलाज मिल पाया है। इस फीचर ने पत्नी का एक्सीडेंट होने पर पति को इसकी सही समय पर जानकारी दी। Reddit Post की एक खबर के मुताबिक, आईफोन 14 यूजर अंकलस्कॉर्पियन को उस वक्त इसकी जानकारी मिली, जब वह अपनी पत्नी के साथ कॉल पर थे। जिसके बाद वे तत्काल अपनी वाइफ के पास पहुंचे और उनकी मदद की।

क्रैश डिटेक्शन फीचर ने की हेल्प
आईफोन 14 यूजर ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा- 'मेरी वाइफ स्टोर से घर जा रही थी, उसी वक्त मैं उसके साथ फोन पर बात कर रहा था। मैंने उसकी चीख सुनी और तभी कॉल लाइन डेड हो गई। कुछ ही सेकंड के अंदर, मुझे पत्नी के आईफोन से मैसेज मिला, जिसके जरिए जानकारी कंफर्म हुई कि वह किसी हादसे का शिकार हो गई है। इस फीचर की मदद से मुझे एक्सीडेंट वाली जगह की सही-सही जानकारी मिली। इसके बाद मैं वहां एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही पहुंच गया और उसकी हेल्प कर सका।

Latest Videos

क्रैश डिटेक्शन फीचर क्या है 
एपल के इस फीचर की बात करें तो जब भी किसी कार का एक्सीडेंट होगा तो क्रैश डिटेक्शन फीचर इसे डिटेक्ट कर लेगा। इसके बाद यह ऑटोमैटिकली इमरजेंसी सर्विस को डायल कर देगा। इसकी मदद से अगर यूजर्स होश में नहीं है तो भी इसकी जानकारी किसी ऑथोरिटी को मिल जाएगी। इमरजेंसी सर्विस डायलिंग के साथ ही एपल वॉच यूजर के डिवाइस की लोकेशन इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को सेंड करती है।

पुराने जनरेशन से ज्यादा बेस्ट फीचर
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, एडवांस एपल-डिजाइन मोशन अल्दोरिदम को रियल वर्ल्ड ड्राइविंग के साथ अच्छी तरह से ट्रेन किया गया है। क्रैश रिकॉर्ड डेटा ज्यादा एक्यूरेसी प्रोवाइड करता है। कंपनी ने क्रैश डिटेक्शन फीचर को वर्सेटाइल बनाने के लिए प्रोफेशनल क्रैश टेस्ट लैब से मोशन सेंसर्स के डेटा का यूज कर अल्दोरिदम तैयार किया है। इस फीचर से डिवाइस पुराने जनरेशन से ज्यादा बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें
Geyser खरीदने से पहले काम आएंगी ये बातें, झटपट गर्म होगा पानी, बिजली भी बचेगी

साल 2022 के 5 सबसे महंगे गैजेट, जिन्हें हर कोई बनाना चाहता है अपना


 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?