स्मार्टफोन खरीदते वक्त दिखाएं अक्लमंदी, न टूटने का डर रहेगा, न खोने की टेंशन

अगर आपके पास महंगा स्मार्टफोन है और वह कहीं खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करेंगे? लेकिन अगर आपके पास मोबाइल का इंश्योरेंस है तो आपकी टेंशन खत्म हो जाएगी और आप अपना लॉस कवर कर पाएंगे। इसलिए फोन खरीदते समय इंश्योरेंस जरूर लें। 

Asianet News Hindi | / Updated: Jan 02 2023, 10:00 AM IST

टेक डेस्क : स्मार्टफोन (Smartphone) का ट्रेंड तेजी से चल रहा है। भारत में करीब हर हाथ में मोबाइल फोन देखने को मिलता है। ऐसे में फोन खोना, चोरी हो जाना आम बात हो गई है। आपके हाथ से जब मोबाइल खो जाता है, तब नींद उड़ जाती है। अगर फोन लाख-दो लाख का है तो होश ही उड़ा देती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि फोन चोरी होने, खो जाने, टूट जाने पर टेंशन न हो तो थोड़ी सी स्मार्टनेस दिखाते हुए उसका इंश्योरेंस करा लें। इससे आपको ज्यादा नुकसान नहीं होगा। आइए जानते हैं मोबाइल फोन के इंश्योरेंस के बारें में सबकुछ..

मोबाइल इंश्योरेंस इस तरह लें
जब कभी भी नया स्मार्टफोन खरीदने जाएं तो उसे खरीदने के 5 दिन के अंदर ही उसका इंश्योरेंस खरीद लें। आपके स्मार्टफोन पर इंश्योरेंस कंपनियां एक साल का इंश्योरेंस देती हैं। अगर आप इससे ज्यादा इंश्योरेंस चाहते हैं तो आपको एक्सीडेंट वारंटी भी मिलती है। मोबाइल इंश्योरेंस आप चाहें तो ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से ले सकते हैं।

Latest Videos

कितने में ले सकते हैं मोबाइल इंश्योरेंस
अब आप सोच रहे होंगे कि मोबाइल का इंश्योरेंस कितने का होता होगा? आपको बता दें कि अगर आपका स्मार्टफोन 1 लाख रुपए का है तो इसका प्रीमियम भी ज्यादा ही होगा। इसी हिसाब से आपको इंश्योरेंस वैल्यू भी मिलती है। मान लीजिए आपका मोबाइल 6 से 10 हजार रुपए का है तो उसका प्रीमियम 600 से 700 रुपए तक हो सकता है। आसान भाषा में समझें तो मोबाइल का इंश्योरेंस उसकी कीमत पर डिपेंड करता है। हालांकि अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनियों की प्रीमियम राशि अलग-अलग हो सकती है।

मोबाइल चोरी हो जाए तो कितना कवर मिलेगा
अब अगर आपके स्मार्टफोन का इंश्योरेंस है और वह टूट जाए, गुम हो जाए या चोरी हो जाओ तो उस पर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत जो राशि आपको मिलेगी, वह इस बात पर निर्भर करती है कि आपको फोन कितना पुराना है। जैसे मान लीजिए आपका स्मार्टफोन 10 हजार रुपए का है और 2 साल बाद वह चोरी हो जाता है तो आपको इंश्योरेंस क्लेम 3 हजार से 4 हजार रुपए तक मिल सकता है। अगर एक्सीडेंटल क्लेम लेते हैं तो ये भी इस बात पर निर्भर करता है कि मोबाइल कितना खराब है या कितना टूटा है।

कैसे मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम
मोबाइल इंश्योरेंस क्लेम करना काफी आसान है। चोरी होने, गुम होने या खोने पर आपको इंश्योरेंस कंपनी को इसकी जानकारी देनी होती है। इसके बाद चोरी की स्थिति में FIR की एक कॉपी भी कंपनी को देनी होगी। डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के 10 से 15 दिन के अंदर आपको इंश्योरेंस क्लेम मिल जाता है।

इसे भी पढ़ें
अब आपके घर की सुरक्षा में नहीं लगेगी सेंध ! Google Maps के स्ट्रीट व्यू में इस तरह लोकेशन करें ब्लर

New Year पर WhatsApp Group में भूलकर भी न भेजें ये मैसेज, वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया