अनजान Calls से हो गए हैं परेशान, आजमाएं ये ट्रिक्स, खुद ही ब्लॉक हो जाएगा नंबर

TRAI ने फेक कॉल्स की परेशानी को खत्म करते हुए सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को एक मेंडेट जारी किया है। इसके मुताबिक, यूजर्स के लिए डीएनडी सर्विस शुरू करने का आदेश दिया गया है। इधर, सरकार ने भी DND सर्विस को काफी आसान बना दिया है।

टेक डेस्क : कई बार दिनभर में अनगिनत बार अनजान कॉल्स परेशान कर देते हैं। हर दिन कम से कम 4 से 5 फेक कॉल्स तो आ ही जाते हैं। कुछ कॉल बैंक लोन तो कुछ किसी कंपनी की तरफ से होते हैं। कुछ लोग ऐसे कॉल्स से बचने के लिए ट्रूकॉलर एप या किसी अन्य की मदद से नंबर को ब्लॉक कर देते हैं। लेकिन बाद में नए नंबर से फिर से कॉल परेशान करने लगते  हैं। ऐसे में अगर आप इस परेशानी को जड़ से खत्म करना चाहते हैं तो कुछ ट्रिक्स अपना सकते हैं। वैसे भी TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को एक मेंडेट जारी कर यूजर्स के लिए DND सर्विस शुरू करने को कहा है। आइए जानते हैं ऐसे फालतू कॉल्स से बचने क्या कर सकते हैं... 

DND एक्टिवेट करने के दो तरीके
सरकार की तरफ से DND सर्विस को आसान बना दिया है। अब आप चाहें तो दो तरह से डीएनडी सर्विस स्टार्ट कर सकते हैं। एक SMS के जरिए और दूसरा कॉल के माध्यम से। इनकी मदद से आप फालतू कॉल्स को आने से रोक सकते हैं। जानें दोनों तरह की डीएनडी कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं..

Latest Videos

SMS से एक्टिवेट करें DND
सबसे पहले मैसेजिंग ऐप पर जाएं.
अब START 0 टाइप करें और उसे 1909 पर सेंड कर दें.
इसके बाद DND सर्विस आपके फोन पर एक्टिवेट हो जाएगी. 

कॉल से एक्टिवेट करें DND
सबसे पहले मोबाइल के डायलर ऐप खोलें.
इसके बाद 1909 पर कॉल करें.
अब आपको कुछ इंस्ट्रक्शन फॉलो करना पड़ेगा.
इसके बाद आपके फोन पर DND सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें
iPhone 14 : जानें कहां मिल रहा सबसे सस्ता आईफोन 14, कीमतें इतनी कम

Netflix , Amazon Prime जैसे OTT का पासवर्ड शेयर करना पड़ेगा महंगा, हो सकती है जेल


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर