Whatsapp पर इस तरह एक्टिवेट करें SBI, घर बैठे मिलेगी बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और लोन जैसी सर्विस

Published : Jan 10, 2023, 10:15 AM IST
Whatsapp पर इस तरह एक्टिवेट करें SBI, घर बैठे मिलेगी बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और लोन जैसी सर्विस

सार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है। इसे आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। इससे घर बैठे अपने वाट्सऐप पर कई तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

टेक डेस्क : स्मार्टफोन और नए-नए ऐप के आने से बैंकिंग सर्विसेज (Banking Service) आसान हो गई है। अब घर बैठे बैंक का ज्यादातर काम आसानी से हो जा रहा है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) भी अपने कस्टमर्स को कई तरह की सुविधाएं दे रहा है। अब एसबीआई की तरफ से कस्टमर्स को वॉट्सऐप बैंकिंग (whatsapp banking) की सुविधा दी गई है। इसके जरिए बैंकिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी आसानी से वाट्सएप पर मंगा सकते हैं। अभी के लिए एसबीआई ने 9 सर्विसेज की सुविधा दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है। इसे आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। 

इस तरह एक्टिवेट करें Whatsapp Banking
अगर आप भी अपने फोन में एसबीआई वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने वॉट्सऐप नंबर से मोबाइल नंबर 9022690226 पर 'Hi' लिखकर सेंड कर दें। इसके बाद आपको चैट पर कुछ निर्देश दिए जाएंगे, जिन्हें फॉलो करना है। ऐसा करने के बाद रजिस्ट्रेशन सक्सेस हो जाएगा और आपकी वॉट्सऐप बैंकिग सर्विस शुरू हो जाएगी। 

वाट्सऐप पर पा सकते हैं ये जानकारी
वाट्सऐप पर जैसे ही एसबीआई की सर्विस चालू होगी, उसके बाद आप बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और पेंशन स्लिप जैसी सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही आप होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन से संबंधित जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। लोन की ब्याज दरों के बारे में भी आसानी से जानकारी मिल जाएगी। एसबीआई वॉट्सऐप बैकिंग की मदद से आप एफडी, आरडी और टर्म डिपॉजिट की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा किसी तरह की शिकायत भी आप इस सर्विस से कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
Net Banking के दौरान न करें ये 5 गलतियां, थोड़ी सी सावधानी फ्रॉड से बचा सकती है

कहीं आपकी ID पर भी तो नहीं चल रहा एक से ज्यादा SIM, इस तरह आसानी से करें ब्लॉक


 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स