
टेक डेस्क : आजकल फ्रॉड के कई तरीके सामने आ रहे हैं। कई लोग तो ऐसे भी हैं, जिनकी आईडी पर एक से ज्यादा सिम कार्ड (SIM) चल रहे हैं। इसकी वजह से आसानी से स्कैम को बढ़ावा मिल रहा है। ऐसी स्थिति में फ्रॉड कहीं और होगा और कानूनी कार्रवाई में आप फंस सकते हैं। चूंकि सिम आपकी आईडी पर है, ऐसे में जुर्म कोई भी करता है तो पहली कार्रवाई आप पर होगी। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपकी आईडी पर कोई और सिम इस्तेमाल कर रहा है तो आप उसे आसानी से ब्लॉक करवा सकते हैं। यह भी पता लगा सकते हैं कि क्या आपकी आईडी पर कोई सिम एक्टिवेट है या नहीं?
इस पोर्टल से पता लगाएं
भारतीय टेलीकॉम विभाग की तरफ से इसको लेकर एक खास पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपकी आईडी पर वर्तमान में कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं। अब अगर आपकी बिना जानकारी के कोई सिम कार्ड आपकी आईडी पर चल रहा है तो आप इसे ब्लॉक कर सकते हैं। सरकारी गाइडलाइंस की बात करें तो एक यूजर 9 मोबाइल कनेक्शन ही ले सकता है। हालांकि, कुछ चुनिंदा यूजर्स को छोड़ दें तो कोई भी इतने सिम अपने नाम से जारी नहीं करवाता है।
इस तरह चेक करें कहीं आपकी आईडी पर कोई सिम एक्टिवेट तो नहीं
कब तक ब्लॉक होगा नंबर
इन स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम बिना आपकी जानकारी के चल रहे हैं। आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि आपके नाम पर कितने सिम एक्टिवेट हैं। आपकी रिक्वेस्ट के एक हफ्ते के भीतर सिम ब्लॉक कर दिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
क्या आप भी अपना लैपटॉप दुकान पर रिपेयर करवाते हैं? एक छोटी सी गलती करा सकती है बड़ा नुकसान
Net Banking के दौरान न करें ये 5 गलतियां, थोड़ी सी सावधानी फ्रॉड से बचा सकती है
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News