कहीं आपकी ID पर भी तो नहीं चल रहा एक से ज्यादा SIM, इस तरह आसानी से करें ब्लॉक

Published : Jan 08, 2023, 08:11 PM ISTUpdated : Jan 10, 2023, 10:31 AM IST
कहीं आपकी ID पर भी तो नहीं चल रहा एक से ज्यादा SIM, इस तरह आसानी से करें ब्लॉक

सार

आजकल कई लोगों के साथ ऐसे स्कैम हुए, जिसमें बाद में पता चला कि उनकी जानकारी के बिना उनके नाम से एक्टिवेटेड सिम कोई और चला रहा है। ऐसे मामलों से बचने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने की आवश्यकता होती है। इससे आप फ्रॉड से बच सकते हैं।  

टेक डेस्क : आजकल फ्रॉड के कई तरीके सामने आ रहे हैं। कई लोग तो ऐसे भी हैं, जिनकी आईडी पर एक से ज्यादा सिम कार्ड (SIM) चल रहे हैं। इसकी वजह से आसानी से स्कैम को बढ़ावा मिल रहा है। ऐसी स्थिति में फ्रॉड कहीं और होगा और कानूनी कार्रवाई में आप फंस सकते हैं। चूंकि सिम आपकी आईडी पर है, ऐसे में जुर्म कोई भी करता है तो पहली कार्रवाई आप पर होगी। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपकी आईडी पर कोई और सिम इस्तेमाल कर रहा है तो आप उसे आसानी से ब्लॉक करवा सकते हैं। यह भी पता लगा सकते हैं कि क्या आपकी आईडी पर कोई सिम एक्टिवेट है या नहीं?

इस पोर्टल से पता लगाएं
भारतीय टेलीकॉम विभाग की तरफ से इसको लेकर एक खास पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपकी आईडी पर वर्तमान में कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं। अब अगर आपकी बिना जानकारी के कोई सिम कार्ड आपकी आईडी पर चल रहा है तो आप इसे ब्लॉक कर सकते हैं। सरकारी गाइडलाइंस की बात करें तो एक यूजर 9 मोबाइल कनेक्शन ही ले सकता है। हालांकि, कुछ चुनिंदा यूजर्स को छोड़ दें तो कोई भी इतने सिम अपने नाम से जारी नहीं करवाता है।

इस तरह चेक करें कहीं आपकी आईडी पर कोई सिम एक्टिवेट तो नहीं

  • सबसे पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in/alert.php पोर्टल पर लॉग-इन करें.
  • अब अपना मोबाइल नंबर भरें और OTP को पोर्टल पर डालें.
  • इसके बाद आपको एक्टिव कनेक्शन की पूरी डिटेल्स दिखने लगेगी.
  • आप यूजर नंबर ब्लॉक करने का रिक्वेस्ट सेंड कर सकते हैं, जो आपकी जानकारी के बिना ही जारी हुए हैं.
  • आपकी रिक्वेस्ट के बाद विभाग की तरफ से आपको एक टिकट आईडी आएगी, जिससे आप अपनी भेजी रिक्वेस्ट ट्रैक कर सकेंगे.

कब तक ब्लॉक होगा नंबर
इन स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम बिना आपकी जानकारी के चल रहे हैं। आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि आपके नाम पर कितने सिम एक्टिवेट हैं। आपकी रिक्वेस्ट के एक हफ्ते के भीतर सिम ब्लॉक कर दिए जा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें
क्या आप भी अपना लैपटॉप दुकान पर रिपेयर करवाते हैं? एक छोटी सी गलती करा सकती है बड़ा नुकसान

Net Banking के दौरान न करें ये 5 गलतियां, थोड़ी सी सावधानी फ्रॉड से बचा सकती है

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स