खुशखबरी ! अब APIclub पर यूजर्स को मिलेगी CAS Reader की आसान सुविधा

APIclub पर यूजर्स Docsumo के साथ CAS रिपोर्ट को स्कैन कर सकते हैं या रियल-टाइम डाटा निकाल सकते हैं। साथ ही बड़ी आसानी से इनकी पीडीएफ भी बना सकते हैं। इससे यूजर्स का काफी समय भी बचेगा और मेहनत भी कम लगेगी।

टेक डेस्क : आज के डिजिटल दौर में हर छोटी-बड़ी चीज़ में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी,आरसी, आरटीओ जैसे कई डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है। इस प्रॉसेस को पूरा करने में यूजर्स को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, साथ ही समय की बर्बादी भी होती है। लेकिन इंटरनेट पर कई ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध है, जो इन सभी डॉक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन आपको एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराते हैं। एक ऐसा ही प्लेटफार्म है, APIclub. जो बेहद कम कीमत पर यूजर्स को यह सुविधा देता है। APIclub इंटरनेट बेस्ड एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) के प्रमुख सोर्स में से एक है।

CAS Reader की सुविधा
APIclub ने हाल ही अपने यूजर्स के लिए CAS Reader की सुविधा भी लॉन्च की है। CAS Reader के माध्यम से यूजर्स एक बार लॉग-इन करके संगठित तौर पर सीएएस रिपोर्ट से रीयल टाइम डेटा निकाल सकते हैं। दरअसल, निवेश क्षमता का निर्धारण करने के लिए निवेशकों को कई सीएएस रिपोर्ट से गुजरना पड़ता है। CAS रिपोर्ट अक्सर अलग-अलग सोर्सेज जैसे- CAMS, कार्वी, NSDL और CDSL के माध्यम से अलग-अलग लेआउट के साथ आती है। विश्लेषण से पहले इस डेटा को एकत्रित कर पीडीएफ रिपोर्ट बनाना मुश्किल लगता है लेकिन अब APIclub की नई सुविधा के साथ ऐसा नहीं रह गया है।

Latest Videos

रिपोर्ट्स की पीडीएफ बनाने में मिलेगी मदद
APIclub पर यूजर्स Docsumo के साथ CAS रिपोर्ट को स्कैन कर सकते हैं या रियल-टाइम डाटा निकाल सकते हैं। साथ ही बड़ी आसानी से इनकी पीडीएफ भी बना सकते हैं। इससे यूजर्स का काफी समय भी बचेगा और मेहनत भी कम लगेगी। APIclub अपने यूजर्स को प्राइवेसी की सुविधा भी मुहैया कराता है। कोई भी यूजर्स के डेटा का दुरुपयोग नहीं कर सकता।

APIclub देता यूजर्स को कई सुविधाएं
APIclub अपने यूजर्स को कई सुविधाएं प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने सारे डॉक्यूमेंट्स एक क्लिक पर प्राप्त कर सकते है। यह यूजर्स को आधार, पैन, एपीआई, डीएल, एपीआई, वोटर आईडी वेरिफिकेशन, सेल्फी, आरसी, आरटीओ इंफो जैसे डॉक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन की सुविधाएं तो प्रदान करता है। साथ ही यह यूजर्स को जीईओ आईपी ट्रैक, ट्रेन, पीएनआर स्थिति, बैंक सत्यापन एपीआई, IFSC कोड लुकअप, GSTIN वेरिफिकेशन एपीआई, ईंधन मूल्य, स्टॉक मूल्य, करेंसी एक्सचेंज जैसी कई चीजों की जरूरी सूचनाएं भी उपलब्ध करता है। APIclub अपने यूजर्स को 24 घंटे यह सुविधा प्रदान करता है।

APIclub को बेहतर बनाना लक्ष्य
APIclub के फाउंडर आशीष बुधराजा ने APIclub को बेहतर बनाने की बात करते हुए कहा कि 'हम अपने यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने नए-नए फीचर्स पर काम कर रहे हैं। हमारे डोमेन का यूज करने से पहले यूजर्स के पास किसी तरह की योग्यता की आवश्यकता नहीं है।' उन्होंने कहा, कि हम अपने ब्रांड को और अधिक पेशेवरों और व्यवसायों तक फैलाना जारी रखना चाहते हैं, जो हमारे उत्पादों से लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही धोखाधड़ी को कम करने और ग्राहक ऑनबोर्डिंग अनुभवों को बढ़ाने के लिए हमारे एपीआई का उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
Techno Phantom X2 : कर्व्ड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन ने लूटी महफिल, कैमरा, बैटरी, फीचर, प्राइज सब धांसू

नए साल में जबरदस्त फीचर्स ला रहा है Google, यूजर्स को मिलेगा फायदा ही फायदा


 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar