WhatsApp पर गलती से डिलीट मैसेज वापस पाएं, 'एक्सीडेंटल डिलीट' फीचर देगा Undo का ऑप्शन

सार

नया फीचर तब आपके काम आएगा, जब आप गलती से कोई मैसेज 'डिलीट फॉर एव्रीवन' की जगह 'डिलीट फॉर मी' कर देते हैं। ऐसे में 'एक्सीडेंटल डिलीट' फीचर का यूज कर कुछ सेकेंड में उस मैसेज को रिस्टोर कर सकते हैं।

टेक डेस्क : वाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स को नए एक्सपीरियंस देने के लिए आए दिन नए-नए अपडेट्स देता रहता है। कंपनी ने एक बार फिर नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से गलती से डिलीट मैसेज को रिस्टोर कर सकेंगे। यानी कि अगर हड़बड़ी या गलती से कोई भी मैसेज डिलीट हो जाता है तो उसे आसानी से वापस पा सकेंगे। इस फीचर में मैसेज को Undo करने का ऑप्शन दिया गया है। सोमवार को वाट्सएप के नए 'Accidental Delete' फीचर की शुरुआत हो गई है।

कैसे काम करता है एक्सीडेंटल डिलीट फीचर
कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि, जब कोई यूजर गलती से कोई भी मैसेज किसी को पर्सनली या ग्रुप में भेज देते हैं तब उसे डिलीट करते वक्त गलती से 'डिलीट फॉर एव्रीवन' की बजाय 'डिलीट फॉर मी' हो जाता है। ऐसी स्थिति में समस्या हो सकती है। इसी को देखते हुए कंपनी ने एक्सीडेंटल डिलीट फीचर को लॉन्च किया है। ये फीचर गलती से डिलीट मैसेज को पांच-सेकंड की विंडो दे कर मदद करेगा और इसे डिलीट फॉर मी से डिलीट फॉर एवरीवन पर क्लिक करने की सुविधा देगा।

Latest Videos

Undo कर सकेंगे मैसेज
इस फीचर की मदद से यूजर्स हटाए गए मैसेज को जल्दी से Undo कर सकेंगे। एंड्रॉयड और आईफोन के लिए यह फीचर उपलब्ध है। बता दें कि पिछले महीने ही मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने भारत में 'मैसेज योर सेल्फ' सुविधा लाने का ऐलान किया है। इसमें नोट्स, रिमाइंडर और अपडेट भेजने के लिए यूजर खुद के नंबर पर मैसेज कर सकेंगे। इस सुविधा में यूजर वॉट्सएप पर अपनी टू-डू लिस्ट को मैनेज कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें
गजब की टेक्नोलॉजी : सिर्फ 12 हजार में लाइफ टाइम बनेगा खाना, रसोई गैस-बिजली से मिलेगा छुटकारा

अब अलग से नहीं करना पड़ेगा केबल या डिश टीवी रिचार्ज, इस तरह फ्री में देखें कोई भी चैनल Live

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts