वाट्सएप पे इंडिया के चीफ का इस्तीफा : 120 दिन भी काम नहीं कर सके विनय चोलेट्टी, जानें क्यों

वाट्सएप में इस्तीफों का दौरा जारी है। वाट्सएप इंडिया के हेड अभिजित बोस, मेटा इंडिया पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर राजीव अग्रवाल और मेटा इंडिया चीफ अजित मोहन के बाद अब वाट्सएप पे इंडिया चीफ विनय चोलेट्टी ने भी रिजाइन कर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2022 8:31 AM IST

टेक डेस्क : वाट्सएप पे इंडिया (WhatsApp Pay India) के चीफ विनय चोलेट्टी  (Vinay Choletti) पद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पद संभालने के चार महीने के अंदर ही उनका रिजाइन चर्चा का विषय बन गया है। चोलेट्टी को मानेश महात्मे की जगह वाट्सएप पे का प्रमुख बनाया गया था। इसी साल सितंबर में उन्होंने यह पद संभाला था। इससे पहले वे अमेजन में थे।

चोलेट्टी का रिएक्शन
चोलेट्टी ने लिंक्डइन पर किए एक पोस्ट में लिखा- 'जैसा कि मैं एक साहसिक फैसले की तरफ बढ़ रहा हूं। मेरा पूरा विश्वास है कि वाट्सअप में भारत में डिजिटल पेमेंट कई तरह ही फाइनेंशियल कंडिशन को बदलने की कैपसिटी है। आने वाले कुछ सालों में मैं भी इसकी क्षमता का फायदा उठाने का उत्सुक हूं'। उन्होंने आगे लिखा- 'कस्टमर ने वाट्सएप पे को लेकर जैसा रिस्पॉन्स किया, उससे काफी खुश हूं। मैं इन बैज को अपनी पूरी लाइफ फक्र के साथ अपना सकूंगा। 

Latest Videos

वाट्सएप पे को हरी झंडी
बता दें कि पिछले साल के आखिरी में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने वाट्सएप की भुगतान सेवा के लिए यूजर कैप को 20 मिलियन से बढ़ाकर 40 मिलियन करने पर अपनी मुहर लगाई थी। वाट्सएप को इसी साल अप्रैल में NPCI से 10 करोड़ यूजर्स तक भुगतान सेवा के विस्तार की मंजूरी भी मिली थी। चोलेट्टी से पहले वाट्सएप पे के चीफ महात्मे ने करीब 18 महीनों तक वाट्सएप पे पर काम किया था। भारत में इसकी पहुंच बढ़ाने में उन्होंने काफी अहम भूमिका भी निभाई थी।

कई अधिकारी कर चुके हैं रिजाइन
वाट्सएप पे इंडिया चीफ का इस्तीफा कंपनी का कोई पहला इस्तीफा नहीं है। इससे पहले भी वाट्सएप के कई सीनियर अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। कुछ ही दिन हुए हैं, जब वाट्सएप इंडिया के हेड अभिजित बोस, मेटा इंडिया पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर राजीव अग्रवाल और मेटा इंडिया चीफ अजित मोहन भी अपना पद छोड़ा था।

इसे भी पढ़ें
iPhone 14 के इस फीचर ने एक्सीडेंट के बाद बचाई पत्नी की जान, हादसा होते ही पति को भेजा मैसेज, जानें खासियत

साल 2022 के 5 सबसे महंगे गैजेट, जिन्हें हर कोई बनाना चाहता है अपना


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास