
टेक डेस्क : सर्दी के मौसम में कई लोग फ्रिज (Fridge) को बंद करके रखते हैं। उनका मानना है कि गर्मी के मौसम में फ्रिज का ज्यादा इस्तेमाल होता है और ठंडी के मौसम में कम. ऐसे में इसे बंद करने से इस पर लोड नहीं आएगा और बिजली की बचत भी होगी। लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि टेक एक्सपर्ट के मुताबिक, फ्रिज को ज्यादा देर तक बंद रखने से रिफ्रिजरेटर खराब हो जाता है और कंप्रेशर जाम। आइए जानते हैं फ्रिज बंद करके रखने से सबसे ज्यादा कौन सी तकनीकि प्रभावित होती है..
जाम हो जाता है मोटर टोर्क
फ्रिज का मोटर लिमिटेड टॉर्क के लिए बनाया जाता है। लंबे समय तक जब आप फ्रिज का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तब फ्रिज के पिस्टन में नमी आ जाती है और फिर जब कभी भी आप फ्रिज ऑन करते हैं, तब उसका मोटर टोर्क जाम हो जाता है और वह काम करना बंद कर देता है। मोटर जाम होने से फ्रिज ओवर हीट भी होने लगता है और कंप्रेसर भी डैमेज हो जाता है। इसलिए मौसम कोई भी हो, फ्रिज ऑन ही रखना चाहिए।
फ्रिज की सेटिंग कैसी होनी चाहिए
गर्मी के दिनों में जब भी फ्रिज की सेटिंग करें तो उसे 3 से 4 नंबर पर ही रखना चाहिए। इससे फ्रिज में आप जो भी सामान रखते हैं, वह ठंडी रहती है और खराब भी नहीं होती। जबकि सर्दियों में फ्रिज 1 नंबर पर रख सकते हैं। चूंकि इस मौसम में टेंपरेचर पहले से ही नॉर्मल से कम होता है इसलिए कम तापमान रखना उचित माना जाता है।
किसी भी सामान को कैसे ठंडा रखता है फ्रिज
फ्रिज का इस्तेमाल टेंपरेचर को कंट्रोल करने में होता है। फ्रिज का तापमान गर्मी और सर्दी में अलग-अलग होता है। गर्मी के मौसम में फ्रिज का कंप्रेसर ज्यादा देर तक काम करता है, जिससे ठंडक होती है। बिजली की खपत भी ज्यादा होती है। सर्दी में फ्रिज का कंप्रेसर कम चलता है और बिजली की खपत भी कम होती है।
इसे भी पढ़ें
सावधान ! 3 सेकेंड में ही आपकी आवाज को हूबहू कॉपी कर लेगा यह टूल, बढ़ा सकता है परेशानी
20,000 के डिस्काउंट पर घर लाएं 1.5 टन का AC, ऑफ सीजन में करें बड़ी सेविंग