WhatsApp Chat को बनाना है सुपर सेफ? अपनाएं 7 तरीके, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी बातें

Published : Jan 05, 2026, 05:28 PM IST

हममें से ज्यादातर लोग चैटिंग के लिए सबसे ज्यादा वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए, हमें वॉट्सऐप मैसेज की सिक्योरिटी को लेकर चिंता रहती है। यहां वॉट्सऐप में आपकी सिक्योरिटी और प्राइवेसी बढ़ाने के सात तरीके दिए गए हैं।

PREV
17

1. प्राइवेसी चेकअप

वॉट्सऐप की 'सेटिंग्स' में जाकर 'प्राइवेसी' ऑप्शन पर टैप करने पर आपको 'प्राइवेसी चेकअप' का ऑप्शन दिखेगा। यहां आप यह तय कर सकते हैं कि आपकी डीपी, अबाउट इन्फो और स्टेटस कौन देख सकता है। साथ ही, लास्ट सीन/ऑनलाइन और रीड रिसिप्ट्स को भी मैनेज कर सकते हैं। आपको कौन कॉन्टैक्ट कर सकता है, यह तय करने का ऑप्शन भी यहीं मिलता है। अनचाही कॉल्स और मैसेज को कंट्रोल करने, आपको ग्रुप में कौन जोड़ सकता है यह तय करने और ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट्स को मैनेज करने की सुविधा भी इसी सेक्शन में मिलती है।

27

2. डिसअपीयरिंग मैसेज

हालांकि वॉट्सऐप चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित हैं, लेकिन अगर आपका डिवाइस कोई हैक कर ले तो सारी चैट्स देखी जा सकती हैं। इसलिए, 'डिसअपीयरिंग मैसेज' ऑप्शन ऑन करने से मैसेज एक तय समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे। आप इसके लिए 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन का समय सेट कर सकते हैं। इसे ऑन करने के लिए सेटिंग्स > प्राइवेसी > डिफॉल्ट मैसेज टाइमर पर टैप करें।

37

3. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन

अपने वॉट्सऐप अकाउंट और चैट्स को बचाने के लिए एक 'पिन' के साथ 'टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन' ऑन करें। इसके लिए वॉट्सऐप की 'सेटिंग्स' में जाकर 'अकाउंट' में जाएं और टू-स्टेप वेरिफिकेशन और पिन सेट करें। भविष्य में इसे आसानी से रीसेट करने के लिए आप अपना ईमेल एड्रेस भी जोड़ सकते हैं। वॉट्सऐप अकाउंट की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए 'पासकी' भी जोड़ सकते हैं।

47

4. ऐप लॉक और चैट लॉक

आप पूरे वॉट्सऐप को लॉक कर सकते हैं या फिर किसी एक व्यक्ति की चैट को भी अलग से लॉक कर सकते हैं। आईफोन में फेस आईडी और टच आईडी से, और एंड्रॉयड में फिंगरप्रिंट से वॉट्सऐप अकाउंट को लॉक किया जा सकता है। इसके लिए वॉट्सऐप सेटिंग्स के प्राइवेसी ऑप्शन में 'ऐप लॉक' चुनें। अगर किसी खास चैट को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देनी है, तो उसे 'चैट लॉक' भी कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स > प्राइवेसी > चैट लॉक ऑप्शन चुनें। आप कॉन्टैक्ट इन्फो में जाकर भी चैट लॉक कर सकते हैं।

57

5. एडवांस्ड सेटिंग्स

साइबर फ्रॉड से अपने वॉट्सऐप अकाउंट को बचाने के लिए वॉट्सऐप कुछ एडवांस्ड फीचर्स भी देता है। यह आपको वॉट्सऐप सेटिंग्स के प्राइवेसी ऑप्शन में 'एडवांस्ड' सेक्शन में मिलेगा। इसमें अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज को रोकने की सुविधा, कॉल्स में आईपी एड्रेस को सुरक्षित रखने का फीचर और लिंक प्रीव्यू को डिसेबल करने का सिस्टम शामिल है।

67

6. एडवांस्ड चैट प्राइवेसी

यह फीचर हर पर्सनल और ग्रुप चैट में जाकर ऑन करना होता है। यह आपकी चैट्स को AI ट्रेनिंग जैसे कामों के लिए ऐप से बाहर ले जाने से रोकता है। यह मीडिया फाइलों के ऑटो-डाउनलोड को भी रोकता है। किसी व्यक्ति की चैट में इस फीचर को ऑन करने के लिए, व्यू कॉन्टैक्ट > एडवांस्ड चैट प्राइवेसी > टर्न इट ऑन पर जाकर इसे सेट कर सकते हैं।

77

7. वन-टाइम व्यू

अगर आप किसी को फोटो या वॉयस नोट भेजते समय ज्यादा प्राइवेसी चाहते हैं, तो वन-टाइम व्यू फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मीडिया फाइल चुनने के बाद कैप्शन फील्ड में '1' आइकन पर जरूर टैप करें। इसके बाद ही 'सेंड' बटन पर क्लिक करें। वॉयस नोट भेजते समय, रिकॉर्ड बटन पर टैप करके ऊपर की ओर स्वाइप करने पर '1' आइकन दिखाई देगा। इस तरह रिकॉर्ड किए गए वॉयस नोट सिर्फ एक बार ही सुने जा सकेंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories