1. प्राइवेसी चेकअप
वॉट्सऐप की 'सेटिंग्स' में जाकर 'प्राइवेसी' ऑप्शन पर टैप करने पर आपको 'प्राइवेसी चेकअप' का ऑप्शन दिखेगा। यहां आप यह तय कर सकते हैं कि आपकी डीपी, अबाउट इन्फो और स्टेटस कौन देख सकता है। साथ ही, लास्ट सीन/ऑनलाइन और रीड रिसिप्ट्स को भी मैनेज कर सकते हैं। आपको कौन कॉन्टैक्ट कर सकता है, यह तय करने का ऑप्शन भी यहीं मिलता है। अनचाही कॉल्स और मैसेज को कंट्रोल करने, आपको ग्रुप में कौन जोड़ सकता है यह तय करने और ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट्स को मैनेज करने की सुविधा भी इसी सेक्शन में मिलती है।