अडानी डिजिटल लैब्स की नई पहल: एयरपोर्ट जर्नी अब होगी ज्यादा आसान और स्मार्ट

Published : Aug 13, 2025, 05:02 PM IST
airport lounge

सार

अडानी डिजिटल लैब्स ने एयरपोर्ट एक्सपीरिएंस को आसान और डिजिटल बनाने के लिए नए इनिशिएटिव्स शुरू किए हैं। अडानी वनऐप के जरिए यात्रियों को रियल-टाइम अपडेट, लॉयल्टी रिवॉर्ड्स, स्मार्ट सर्विसेज और बिना लाइन के लाउंज एक्सेस जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

Adani Airport Smart Services : अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के अडानी डिजिटल लैब्स (ADL) ने एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स के सफर को आसान और स्मार्ट बनाने के लिए नए डिजिटल इनोवेशन की घोषणा की है। अब एयरपोर्ट की हर सुविधा सिर्फ एक क्लिक दूर होगी! ADL का कहना है कि अब पैसेंजर्स को हर पल की जानकारी, रिवॉर्ड्स और खास लाउंज एक्सेस मिलेगी। इसमें फ्लाइट की रियल-टाइम अपडेट्स, लॉयल्टी रिवॉर्ड्स और खास ऑफर, लाउंज और सुविधाओं की आसान पहुंच जैसी सुविधाएं होंगी, जिनसे पैसेंजर्स अपना स्मार्ट ट्रिप एक्सपीरिएंस पिकअप कर सकते हैं।

अब एयरपोर्ट जर्नी होगी ज्यादा आसान

एडीएल की डायरेक्टर सृष्टि अडानी (Srushti Adani) ने कहा, 'हम पैसेंजर्स को रीयल-टाइम जानकारी, स्पेशल रिवॉर्ड्स और प्रीमियम लाउंज सर्विसेज देंगे, ताकि उनका सफर आसान और पर्सनल एक्सपीरिएंस बन सके।' इसका मतलब है कि अब आप सारी जरूरी जानकारी और सर्विसेज एक ही ऐप में पा सकेंगे।

अहमदाबाद में नया इनोवेशन हब

ADL ने अहमदाबाद में 150 सीटर ऑफिस खोला है। यह हब यात्रियों की परेशानियों को दूर करने का काम करेगा. जैसे आपको लंबी लाइन की झंझट से छुटकारा मिलेगा, वहां मौजूद सभी फैसलिटीज की जानकारी मिलेगी और आपका सफर ज्यादा आसान और फनफुल बनेगा। ADL का नया अडानी वनऐप (Adani OneApp) आपकी पूरी एयरपोर्ट जर्नी आसान बना देगा। आपको अलग-अलग जगह जाकर कुछ नहीं करना पड़ेगा।

Adani OneApp में क्या-क्या सुविधाएं हैं

अडानी रिवॉर्ड्स- रिवॉर्ड्स प्रोग्राम F&B, शॉपिंग, कार पार्किंग और मीट एंड ग्रीट सर्विसेज के लिए।

लाउंज एक्सेस- प्री-बुकिंग और बिना लाइन के एंट्री।

शॉपिंग- F&B, रिटेल और ड्यूटी-फ्री शॉपिंग आसान और फास्ट।

स्मार्ट सर्विसेज- डिलीवरी एट गेट, मल्टी-कार्ट ऑर्डर और पार्क एंड फ्लाई ऑप्शन।

रीयल-टाइम अपडेट- लाइव फ्लाइट स्टेटस और नोटिफिकेशन।

हाई स्पीड वाई-फाई- फास्ट इंटरनेट और जरूरी अपडेट्स।

ADL का मकसद क्या है

अडानी डिजिटल लैब्स एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की हर जर्नी को आसान, स्मार्ट और मजेदार बनाना चाहता है। अगर आप भी एयरपोर्ट आते-जाते रहते हैं तो अडानी वन ऐप डाउनलोड करके अपनी एयरपोर्ट जर्नी को स्मार्ट बना सकते हैं।

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स