छोड़िए PUB-G, FREE FIRE गेम्स...आ रहा Age of Empires, दिल खोलकर करें एंजॉय

Published : Aug 19, 2024, 04:52 PM ISTUpdated : Aug 19, 2024, 05:02 PM IST
Age of Empires

सार

एज ऑफ एम्पायर इस साल के आखिर में स्मार्टफोन गेम के तौर पर रिलीज होने वाला है। डेवलपर ने गेम की रिलीज की तारीख 17 अक्टूबर बताई है। यह गेम एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

टेक डेस्क. एज ऑफ एम्पायर इस साल के आखिर तक एक स्मार्टफोन गेम करने वाला है। यह रियल टाइम स्ट्रैटेजी गेमिंग वर्जन होगा। डेवलपर ने इस फोन की रिलीज की तारीख 17 अक्टूबर बताई है। ये एंड्रॉइड और iOs दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसमें गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन अब लाइव है। पीसी गेम की सीरीज में मिडाइवल बेटल स्ट्रैटेजी के एलिमेंट्स के अलावा मोबाइल स्पेशल गेम प्ले आने वाला है।

17 अक्तूबर को लॉन्च होगा ये गेम

द एज ऑफ एम्पायर्स मोबाइल 17 अक्तूबर स्मार्टफोन पर आएगा। इस कंपनी के को-डेवलपर्स टिमी स्टूडियो ग्रुप और वर्ल्ड एज ने एक प्रेस रिलीज जारी की इसकी पुष्टि की है। साथ ही एक छोटा सा सिनेमेटिक ट्रेलर भी जारी किया है। हालांकि, इसमें कोई खास गेम प्ले नहीं दिखाया है।

 

 

गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू

एज ऑफ एम्पायर्स मोबाइल वर्जन के लिए फिलहाल प्री-रजिस्ट्रेशन लाइव कर दिया गया है। इसके लिए आप गेम की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ये एंड्राइड के लिए गूगल प्ले और iOs यूजर्स के लिए एप्पल स्टोर पर उपलब्ध होगा।

लॉन्च से पहले भी खेल सकते है गेम

अगर आप लॉन्चिंग से पहले ये गेम खेलना चाहते हैं, तो आप Xbox बूथ पर ऑन-साइट इवेंट में भाग ले सकते हैं। उन्हें जर्मनी के कोलोन में गेम्स कॉम के दौरान लेवल इनफिनिटी बूथ पर एक्टिविटी में शामिल होने के मौका मिलेगा। ये इवेंट 21 से 25 अगस्त तक आयोजित होने वाला है।

यह भी पढ़ें…

क्या मुकेश अंबानी की रणनीति में फंसी Airtel? जानें कैसे Jio दे रहा टक्कर

 

PREV

Recommended Stories

अब वजन नापना हुआ आसान, ₹700 में देखें डिजिटल वेट मशीन !
सरप्राइज देने के मूड में सैमसंग: Galaxy A57 5G उम्मीद से पहले होगा लॉन्च