कैसे दिखोगे 60 की उम्र में? ये 5 टूल्स अभी से दिखा देंगे बुढ़ापा

Published : Jun 26, 2025, 06:32 PM IST
AI face predictor

सार

Future Look: अब AI की मदद से आप जान सकते हैं कि 60 की उम्र में आप कैसे दिखेंगे? बस एक फोटो अपलोड करके और FaceApp जैसे टूल्स से अपना फ्यूचर लुक देख सकते हैं। झुर्रियों से लेकर सफेद बाल तक सबकुछ काफी रियल दिखता है।

Future Look : क्या आप जानना चाहते हैं कि 60 की उम्र में कैसे दिखेंगे? आपका बुढ़ापा कैसा होगा? AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) अब आपको दिखा सकता है कि 30 साल बाद आपका लुक कैसा होगा? चेहरे पर झुर्रियों, सफेद बालों के साथ आप कैसे नजर आएंगे? इस टेक्नीक का नाम AI Face Age Prediction है। इसके पीछे Deep Learning Models काम करती हैं जो आपकी उम्र, स्किन टेक्सचर और फेशियल पैटर्न को एनालाइज कर फ्यूचर प्रोजेक्शन (Future Projection) तैयार करती हैं। तो चलिए जानते हैं 5 ऐसे AI टूल्स जो आपका बुढ़ापा दिखा सकते हैं।

क्या सच में 60 की उम्र अभी दिख सकता है?

इसका जवाब है लगभग हां। एआई 100% सही तो नहीं, लेकिन आजकल के टूल्स इतने एडवांस्ड हैं कि वो आपका ऐसा फेस दिखाते हैं कि आप सोच में पड़ जाते हैं। एआई आपकी आंखों के नीचे हल्की झुर्रियां, हेयरलाइन का बदला पैटर्न, स्किन का ढीलापन सब पर काम करता है और एक बेहद रियलिस्टिक फ्यूचर फेस दिखाता है।

फ्यूचर लुक दिखाने वाले 5 बेस्ट AI टूल्स

1. FaceApp

सबसे पॉपुलर AI Aging टूल है, जो iOS और Android दोनों के लिए है। बस फोटो अपलोड कीजिए और ओल्ड फिल्टर चुनिए। आपका 60+ वाला चेहरा तुरंत सामने आ जाएगा।

2. AgingBooth

ये ऐप भी आपकी यंग फोटो को बूढ़े फेस में बदल देता है। यूजर्स इसे फनी फिल्टर के साथ-साथ सोशल शॉक वैल्यू के लिए यूज करते हैं। यह आपको बताता है कि एक उम्र के बाद आपका लुक कैसा होगा?

3. FaceLab AI

इस ऐप से आप ओल्ड लुक तो पाते ही हैं, जेंडर स्वैप (Gender Swap), Youngify और कार्टून फिल्टर (Cartoon Filters) भी ट्राई करने देता है। मतबल इससे आप अलग-अलग लुक में खुद को एंजॉय कर सकते हैं।

4. AI Time Machine (by MyHeritage)

ये टूल आपकी फोटो को ऐतिहासिक लुक्स और उम्र के बदलाव के साथ फ्यूचर फेस में बदलता है। हिस्टॉरिक और फ्यूचर मिक्स इफेक्ट्स फोटो देता है। इससे आप पास्ट और फ्यूचर दोनों में खुद को देख सकते हैं।

5. YouCam Makeup App (Aging Filters)

ब्यूटी के साथ-साथ इस ऐप में ओल्ड एज फिल्टर भी है, जो रियलिस्टिक स्किन टोन और टेक्सचर के साथ बुढ़ापे का लुक देता है। इस ऐप से आपके चेहरे पर एक-एक लाइंस नजर आती हैं।

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स